Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे गुना

मारूति कार से अवैध मादक पदार्थ 62.790 किलोग्राम डोडाचूरा सहित ईको मारूति कार की जप्त

गुना पुलिस अधीक्षक गुना विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर नशा माफियाओं को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। इसी सिलसिले में एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिनांक 27 नवम्बर 2023 को एक मारूति कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते राजस्थान के अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 62.790 किलोग्राम डोडा चूरा कीमती करीबन 02 लाख रूपये एवं डोडाचूरा की तस्करी में प्रयुक्त ईको कार कीमती 08 लाख रूपये सहित कुल 10 लाख रूपये का मशरूका बरामद करने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 27 नवम्बर 2023 को राजस्थान तरफ से ए.बी. रोड़ रूठियाई होते हुये बिना नंबर की एक मारूति इको कार में एक व्यक्ति के अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर उसकी सप्लाई हेतु गुना होते हुये कहीं जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । डोडाचूरा तस्करी की प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल रूठियाई बायपास पर चौपट नदी पुलिया के पास पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई गई और जहां पर मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की कार के आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार के चालक द्वारा पुलिस को एकदम से कट मारकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा कार का पीछा व घेराबंदी कर बमुशिकल उक्त कार को चालक सहित रोक लिया गया, कार के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीलेश पुत्र कालूलाल लोधा उम्र 29 निवासी ग्राम रामपुरिया थाना जाबर जिला झालाबाड़ राजस्थान का होना बताया। जिसकी कार की तलाशी लेने पर कार में रखे प्लास्टिक के पांच कट्टों में कुल 62.790 किलोग्राम अवैध मादक पादार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कार से बरामद डोडाचूरा कीमती करीबन 02 लाख रूपये एवं डोडाचूरा तस्करी में प्रयुक्त ईको कार कीमती करीबन 08 लाख रूपये सहित कुल 10 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त किया जाकर डोडाचूरा तस्करी में पकड़े गये आरोपी नीलेश लोधा को गिरफ्तार किया एवं जिससे बरामद डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह राकेश पुत्र चौधमल लोधा (लबवंशी) निवासी ग्राम गणोशपुरा थाना जाबर जिला झालाबाड़ राजस्थान की ईको कार चलाता है और आज राजेश लोधा द्वारा ही कार में डोडाचूरा के कट्टे रखकर शिवपुरी के पड़ोरा चौराहे पर मिलने वाले किसी व्यक्ति को बेचने के लिये भेजा था। जिसको लेकर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा उक्त डोडाचूरा तस्करी में पकड़े गये आरोपी नीलेश लोधा एवं आरोपी राकेश लोधा के विरुद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 493/23 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण में फरार आरोपी राकेश लोधा की तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर इनके नशे के अवैध व्यापार के अन्य स्त्रोतों का खुलासा किया जावेगा।धरनावदा थाना पुलिस की नशे के विरूद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि शिवनंदन सिंह भदौरिया, सउनि राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक सोनू जाटव एवं आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

नगर परिषद क्षेत्र आरोन में जारी है मतदाता जागरूकता अभियान।

Ravi Sahu

खरगोन एमपीयूडीसी के कार्यपालन यंत्री बैठक से नदारत और सीएम हेल्पलाईन के जवाब नहीं देने पर जारी होगा नोटिस

Ravi Sahu

आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली की कार्रवाई*

Ravi Sahu

दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने जिले के पुलिस थानों में किया फेरबदल

Ravi Sahu

गोल्डन बॉय कुंवर ऐश्वर्यप्रताप सिंह का आगमन हुआ गृह ग्राम झिरन्या में जनप्रतिनिधि सहित युवाओ व आम जनता ने किया स्वागत

Ravi Sahu

विधायक पहुंचे मनकवाडा मोनियों का किया सम्मान, बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ।

Ravi Sahu

Leave a Comment