Sudarshan Today
देश

झांसी के किले पर भी अमृत महोत्सव पर बुंदेलखंडी रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

सुदर्शन टुडे से स्टेट हेड रविंद्र आर्य की रिपोर्ट झांसी

भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रुप केन्द्र सी० आर० पी० एफ० ग्वालियर की बैंड पार्टी के द्वारा देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्र भावना के प्रति जाग्रत करने के उद्देश्य से बैंड पार्टीयों के द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है इसी क्रम में दिनांक 13/02/2022(रविवार) को झांसी किला में श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र सी० आर० पी० एफ० ग्वालियर के निर्देशन में बैंड पार्टी दल झांसी आया और झांसी किला गेट पर देश भक्ति से ओत-प्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसे देश आसपास के लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत करना प्रमुख था इसे लेकर अलग -अलग देश भक्ति गीतों पर यह बैंड पार्टी अपनी प्रस्तुति दे रहा था जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सराहा गया यहां आए सी० आर० पी० एफ० के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जो 15 अगस्त 2021 से लेकर अक्टूबर2022 तक यह महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आजादी के तरानों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान स्थलों पर पहुंचकर सी० आर० पी० एफ० का यह बैंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों में राष्ट्र भावना को जागृत करने कार्य कर रहा है यहां पर13 लोगों का यह बैंड अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर लोगों को आजादी का महत्व बता रहा है सी० आर० पी० एफ० सदा अजय भारत माता की जय।

Related posts

दहेज हत्या के अभियुक्तों को दिलायी गयी 14 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

asmitakushwaha

होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की धूमधाम से जयंती मनायी गयी

asmitakushwaha

थाना सटटी मे होली शबे बरात त्योहार को लेकर पीस कमेटी बैठक

asmitakushwaha

फिर बदला मौसम का मिजाज: रात को बारिश के बाद सुबह बादले छंटे, धूप खिली, आज और कल बारिश की संभावना

Admin

जल निगम व शासकीय कार्य योजनाओं का किया अवलोकन

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक में दिया पदभार

asmitakushwaha

Leave a Comment