Sudarshan Today
देश

जल निगम व शासकीय कार्य योजनाओं का किया अवलोकन

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने मरीजो का हाल

माचलपुर:-(प्रदीप बंसल) जीरापुर

क्षेत्र में जल आवर्धन कुण्डलिया डेम से सिंचाई परियोजना के साथ साथ तहसील के 500 गांवों के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 302 पानी की टंकियों का निर्माण होना जिसमे से महज कुछ टंकियों का निर्माण पूर्ण हुआ है जल निगम के माध्यम से पेयजल योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से एल.एन. टी कंपनी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है

 

जीरापुर क्षेत्र में कंपनी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की ओर कमियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से माचलपुर क्षेत्र के ग्रामो का दौरा कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने किया सर्व प्रथम वे गाँव डूंगरी पहुचे वहाँ पेयजल आपूर्ति के लिये बन रही टंकी का अवलोकन किया व उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही पास ही स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की पिपल्या कुल्मी आदि गांवों का दौरा कर जनता से संवाद किया व रोजगार सहायक व सचिव से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के बारे नागरिकों के सामने सवाल किये साथ ही उपस्थित लोगों से राशन वितरण के बारे में पूछा जल निगम के जी.एम प्रमोद उपाध्याय से दस दिन पेयजल व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिये

*माचलपुर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण दिये सुधार के निर्देश*

पत्रकरो द्वरा बार बार बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में अवगत कराने पर आज कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया प्रसूता वार्ड में भर्ती महिला मरीज से खाने व दवाई के बारे में पूछा जिसका जवाब उन्हें संतोषजनक मिला साथ ही उन्हें सफाई पलंग पर फटी हुई गादी व बेडशीट ना होने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर भरत शक्य को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये ओर कहा कि कायाकल्प योजना के तहत समुचित व्यवस्था करे हॉस्पिटल में एक व्यक्ति द्वरा इंजेक्शन व बॉटल लगाने के पैसे लेने की शिकायत भी कलेक्टर को की जिस पर डॉ भरत शक्य से जवाब ने बाहर के इंजेक्शन लाना बताया कलेक्टर द्वारा पर्ची शुल्क, भर्ती शुल्क जो भी शुल्क हो उन्हें उन्हें नोटिस बोर्ड बनाकर प्रदर्शित करने के निर्देश डॉ भरत शक्य को दिये और कहा कि में सात दिन बाद फिर आऊँगा मुझे व्यवस्थाओं में सुधार मिलना चाहिये

Related posts

9 साल बाद टूटा 100 मीटर दौड़ का रिकार्ड, पुष्पेंद्र बने चैंपियन

Ravi Sahu

आस्था का प्रतीक है मां जगजननी का मंदिर, मां महाकाली मंदिर

asmitakushwaha

जिला पंचायत से गायब हो गया 1 लाख 29 हजार रुपये का एप्पल का लेपटाप ।।

Ravi Sahu

MP News : तेज आंधी से गिरा मोबाइल टावर, मकान की बाउंड्री ढही, दो लोग, दो मवेशी घायल

Ravi Sahu

निःशुल्क नेत्र परिषण शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

शिवसेना सांसद ने सियासी संकट के बीच शिंदे खेमे पर कसा तंज; ‘उद्धव ठाकरे के बिना उनका कोई अस्तित्व नहीं

asmitakushwaha

Leave a Comment