Sudarshan Today
देशसारनी

9 साल बाद टूटा 100 मीटर दौड़ का रिकार्ड, पुष्पेंद्र बने चैंपियन

 

 

तवा-टू के अशरफ 9 साल तक लगातार रहे चैंपियन

 

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा द्वारा आयोजित अंतर उपक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 9 साल पुराना रिकार्ड टूटा और इसी के साथ एक नया रिकार्ड बन गया। दरअसल 9 साल तक लगातार 100 मीटर दौड़ में तवा-टू के अशरफ चैंपियन रहे। साल 2022 में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र सिंह रघुवंशी 9 साल पुराने रिकार्ड को तोड़कर चैंपियन बने हैं। पुष्पेंद्र 200 मीटर दौड़ और 110 मीटर बाधा दौड़ में भी चैंपियन रहे। डब्ल्यूसीएल द्वारा आयोजित अंतर उपक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार शाम को 4 प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें दौड़ और मटका दौड़ दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। 50 मीटर मटका दौड़ सबसे आखिरी में हुई। इस प्रतियोगिता को देखने काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। वहीं महिला वर्ग में निशा पाटिल ने 100 मीटर की दौड़ 20 सेकेंड में पूरी की। जबकि ममता कवड़े ने 100 मीटर की दूरी 23 सेकेंड में पूरी की। साइकिल दौड़ प्रतियोगिता योगेंद्र तिवारी ने जीती। दूसरे राउंड तक साइकिल दौड़ में गणेश आगे रहे।तीसरे राउंड में योगेंद्र ने बढ़त बनाई जो आखिरी यानी कि सातवें राउंड तक जारी रही। इस प्रकार 3.5 किलोमीटर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता योगेंद्र तिवारी ने जीती। खेलकूद प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में डब्ल्यूसीएल कर्मचारियों के अलावा दर्शक उपस्थित रहे। रातियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को वेकोलि पाथाखेड़ा महाप्रबंधक और यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक इनामी प्रतियोगिता अंतिम लकी ड्रा का भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को निकाला गया

asmitakushwaha

जितेंद्र यादव बने सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

Ravi Sahu

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

सोयाबीन की बोवनी करने में जुटे किसान अधिकतर किसान खेतों में आ रहे नजर

Ravi Sahu

पनीचा गाँव में युवक के शव मिलने से हडकंप मच गया

asmitakushwaha

Leave a Comment