Sudarshan Today
देश

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक इनामी प्रतियोगिता अंतिम लकी ड्रा का भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को निकाला गया

सुदर्शन टुडे सिकंदरपुर व बेल्थरा रोड तहसील संवाददाता तौहीद अहमद की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स पर इनामी प्रतियोगिता के अन्तिम लकी ड्रा का मेगा लकी ड्रा शुक्रवार को भारी भीड़ के बीच निकाला गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा के शाखा प्रबंधक चन्दन पटवा रहे।ड्रा के प्रथम पुरष्कार विजेता क्षेत्र के जगदरा गाँव निवासी ब्लाकप्रमुख पंदह राघवेन्द्र प्रताप यादव पुत्र इंजीनियर रामजी यादव रहे।जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरष्कार के भागी क्रमशः नगर के महावीर स्थान के सुरेन्द्र प्रसाद व पुरूषोत्तम पट्टी गाँव के देवेन्द्र यादव बने।इनके अतिरिक्त 150 से ज्यादा अन्य लोगों का नाम सांत्वना पुरष्कार हेतु निकला।
ड्रा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्य अतिथि श्री पटवा ने प्रथम पुरष्कार विजेता ब्लाक प्रमुख पंदह राघवेन्द्र प्रताप यादव को स्कूटी की चाबी प्रदान किया।जबकि द्वितीय पुरष्कार 40 इंच एल ई डी सुरेन्द्र प्रसाद व तृतीय पुरष्कार आर ओ देवेन्द्र एडव को प्रदान किया।अन्य पुरष्कार पाने वालों में नगर के रतनदीप व मतलूब अंसारी,इटही गाँव के मन यादव, चडवा गाँव के अरुण कुमार एवं थाना के समीप के जितेन्द्र कुमार को प्रेस,जगदरा के धीरज सिंह को मिक्सचर तथा अखिलेश पटेल,शेर खां व प्रदुम्न पाण्डेय को इनाम स्वरूप ट्रिमर मिला।इन के अतिरिक्त 150 लोगों को सांत्वना पुरष्कार के रूप में गिफ्ट दिया गया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में जहां विजेताओं को शुभकामना दिया वहीं संस्थान के प्रोपराइटर ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका मूंदड़ा के निर्देशानुसार

Ravi Sahu

जिला पंचायत से गायब हो गया 1 लाख 29 हजार रुपये का एप्पल का लेपटाप ।।

Ravi Sahu

पूर्णाहुति के साथ 111 अखंड रामायण पाठ सम्पन्न।

Ravi Sahu

मछली पालन हेतु नायलोन जाल के व्यवसाय में तराशा भविष्य मुम्बई, कोलकाता जैसे बडे़ शहरों में बढ़ी मांग

Ravi Sahu

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

गोवर्धन थाने के दरबाजे पर धरना देते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

asmitakushwaha

Leave a Comment