Sudarshan Today
देश

गोवर्धन थाने के दरबाजे पर धरना देते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

अनन्त कौशिक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर थाने पर दिया धरना

गोवर्धन। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में हो रहे चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है जिससे बड़े दलों से अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा कर दिग्गज नेता चुनावी समर में अपनी दमखम लगाए हुए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने गणित बिगाड़ रखा है तो जनता में आम आदमी पार्टी को लेकर अलग ही कौतूहल बना हुआ है जिससे बौखला कर कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं इसी प्रकार की स्थिति गोवर्धन विधानसभा में भी सुनने में आ रही है जब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने गोवर्धन थाने पहुंचकर अपने परिवार और परिजनों की जान का खतरा बताते हुए गोवर्धन थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने थाने के मुख्य दरवाजे पर बैठ तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए गुंडागर्दी नही चलेगी आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए।

सुबह समय करीब 11 बजे उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनन्त कौशिक अपने समर्थकों के साथ गोवर्धन थाना पहुँच गए और तहरीर देकर कहा कि कुछ महिलाओं व लोगों ने विगत दिन उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके घर पर काफी समय चबूतरे पर इंतजार किया लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनन्त कौशिक के परिजन क्षेत्र में घर घर जा कर वोट मांगने घर से निकले हुए थे इस कारण अनन्त कौशिक के घर ताला लगा हुआ था जिस कारण अन्य प्रत्याशी के समर्थकों को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का कोई परिजन नहीं मिला अपितु कोई भी घटना कारित हो सकती थी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह से लिखित तहरीर देते हुए मांग रखी कि तत्काल उनके घर पहुँचने वाले महिलाओं पुरुषों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया जाए और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और भविष्य में उनके या उनके परिजनों के विरुद्ध कोई घटना दुर्घटना होती है तो विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को जिम्मेदार ठहराया जाए। तहरीर लेकर जब गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने मामले की जांचोपरांत रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहि गई तो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनन्त कौशिक अपने समर्थकों के साथ थाने के दरबाजे पर धरना देकर बैठ गए और गुंडागर्दी नही चलेगी नही चलेगी के नारेबाजी करने लगे काफी समय बाद भी जब आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दरबाजे पर नारे लगाते रहे और मीडियाकर्मीयों ने थाने पहुंचकर कवरेज करना शुरू कर दिया तब थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन थाने से बहार आये और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को समझा बुझाकर शांत किया व आश्वासन दिया कि जांचोपरांत मामला सही पाए जाने पर निश्चित ही उनका मुकद्दमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तब जाकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने गोवर्धन थाने के दरबाजे से अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। गोवर्धन थाने के मुख्य दरबाजे पर धरना प्रदर्शन करते समय मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनन्त कौशिक ने बताया कि लोकतंत्र में क्या सिर्फ पुराने लोगों को या बहारी लोगों को ही चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं स्थानिय आम आदमी को चुनाव लड़ने का भी अधिकार सविंधान से प्राप्त है तो फिर आम आदमी को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है । आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनन्त कौशिक ने कहा कि विगत शाम को छाता विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रह्लाद चौधरी को पिस्टल दिखाकर डराने की हरकत की गई तो मेरे घर महिला पुरुषों को भेज कर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं ये नेता लोग ? अनन्त कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि अगर आप इतने ही भले नेता हो और जनता के दुख दर्द को समझते हो तो विकास पर चर्चा करो और चुनाव मैदान में आओ विकास का कोई मुद्दा है नहीं कोई धर्म के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई जाति के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के नाम पर वोट मांग रहा है । अनन्त कौशिक ने यह भी बताया कि अगर आप पाक साफ हो तो हमारी तरह आम आदमी बनकर जनता के बीच में जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों आदि के विकास को लेकर जाओ लेकिन आपकी नीयत ठीक नहीं है इसलिए नही जा रहे हो आखिर कब तक बाबा,बहिन, जातिबद,धर्म, आदि आदि के नाम पर जनता को ठगेंगे पूछता आम आदमी।

Related posts

पूर्णाहुति के साथ 111 अखंड रामायण पाठ सम्पन्न।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बगोनिया में थाना परवलिया सड़क

Ravi Sahu

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

Ravi Sahu

किस ‘राज’ से पर्दा उठाना चाहती है CBI: बीजेपी और सत्ता में घबराहट; और ‘दिल्ली रन’, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना

Admin

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक में दिया पदभार

asmitakushwaha

टॉप टेन अपराधी गौ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार 

asmitakushwaha

Leave a Comment