Sudarshan Today
राजगढ़

मुख्यमंत्री बनवा रहे अच्छी शिक्षा के मंदिर राजगढ़ के बच्चे भी देश में करेंगे नाम रोशन!नपा अध्यक्ष

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। प्रदेश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाए वा पूरे देश में नाम रोशन करें इस उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों में बड़े-बड़े कॉलेज , मेडिकल कॉलेज सहित सीएम राइस स्कूल खुलवा रहे हैं। जिससे प्रदेश के हर गरीब से लेकर उच्च स्तर के परिवार का बच्चा भी उन विद्यालयों में पढ़कर जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इसी कड़ी में शनिवार को राजगढ़ के संकटमोचन स्थित स्थान पर सीएम राइज विद्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित शिक्षकों से विनती करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया शिक्षा के लिए बहुत बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं।जिससे पिछड़े क्षेत्रों के सभी बच्चे उच्च शिक्षा से जुड़ सकें इसमें आपका भी सहयोग अगर अच्छे से मिलता है और शिक्षा का स्तर सुधरता है तो निश्चित तौर पर राजगढ़ के बच्चे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे 41 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले इस विद्यालय का भूमि पूजन विशेष पूजन अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई, नपा अध्यक्ष विनोद साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूल सिंह तंवर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, पार्षद सचिन मौर्य, प्रकाश केपी पवार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि वा अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

आज होगी घटस्थापना 9 दिन मां को चढ़ाई जाएगी सैकड़ों आस्था की चुनरिया

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया

Ravi Sahu

समाचार पत्र में प्रकाशित न्यूज व फोटो के विषय में उच्च स्तरीय सधन जॉच प्रथम दृष्टया धारा 354, 354(क) भादवि का अपराध घटित करना पाया गया है। जांच दल द्वारा स्पष्ट किया गया।

Ravi Sahu

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने बैठक आज

asmitakushwaha

ना करेंगे कचरा ना करने देंगे, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में बोले…. सांसद नागर

Ravi Sahu

जनपद पंचायत सदस्य वार्ड न. 25 ब्यावरा से कर रहे अपनी दावेदारी पेश 

asmitakushwaha

Leave a Comment