Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय किए अपसेट

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

बैतूल जिले में रेत को लेकर एक महीने पहले तक जो बवाल थ वह किसी से छुपा नहीं है। पीएम आवास से लेकर निजी निर्माण कार्य रेत न मिलने से प्रभावित हुए। हालांकि 30 जन को टेंडर खत्म होने के बाद खनिज विभाग ने ठेकेदार का स्टॉक जब्त कर उसे नीलाम किया गया। जिसके बाद जिले में रेत को लेकर मचा हाहाकार कुछ शांत हुआ। अब जिले में 47 रेत खदानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए है। 2 दिसंबर तक टेंडर बुलाए जाने के बाद 5 दिसंबर को टेक्निकल बीड के बाद 7 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। जिले में यह प्रक्रिया खनिकर्म संचालक द्वारा जारी निर्देश के आधार पर की जा रही है।

 

23.42 करोड़ अपसेट प्राईज तय

 

जिले की 47 रेत खदानों के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। यह प्रकिया 30 जून 2023 को समाप्त होने वाले रेत खदानों के ठेके के लिए की जा रही रही है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर लगाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने 9.36 लाख घनमीटर के लिए 23.42 करोड़ रुपए की अपसेट प्राईज तय की गई है। इस लिहाज से ठेकेदार टेंडर मिलने के बाद जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में अनुमोदित मात्रा तक ही ठेके पर ली गई खदानों में रेत खनन कर सकेंगे।

ठेका होने से मिलेगी राहत

 

जिले की 47 खदानों का टेंडर 7 दिसंबर को खुलेगा। जिले की रेत उच्च गुणवत्ता की होने की वजह से इसकी डिमांड भी भरपूर रहती है। बीते दिनों रेत न मिलने से विरोध, आंदोलन की स्थिति भी जिले में निर्मित हुई। रेत को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित होने की वजह से आम नागरिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी, हालांकि लोगों को राहत देने के लिए खनिज विभाग द्वारा टेंडर समाप्त होने के बाद रेत के स्टॉक को जब्त किया। करीब 64 हजार 12 घनमीटर स्टॉक जब्त कर नीलाम किया गया, जिसके बाद रेत का संकट काफी हद तक कम हुआ। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जिसके बाद रेत को लेकर बाकी परेशानियां भी खत्म होने की संभावना है।

 

इनका कहना…

 

जिले की 47 खदानों के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। 2 दिसम्बर लास्ट डेट है और 7 दिसम्बर को टेंडर ओपन किए जाएंगे।

Related posts

कमिश्नर ने सुनी ग्राम पंचायत कठौतिया में ग्रामीणों की समस्याएं अच्छे कार्याें के लिए ग्रामीणों ने की शासकीय कर्मचारियों की सराहना

Ravi Sahu

प्रश्नमंच,निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत,

Ravi Sahu

शहर को मिली 10 नई कचरा गाडी, विधायक सुदेश राय जी नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

प्रत्येक समाज के हर व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता : कार्तिकेय भाजपा कार्यकर्ताओं का गुलाल से तिलक कर किया सम्मान

Ravi Sahu

हत्या के आरोपि का 8 दिन में मकान नहीं टूटा तो देवास में होगा आंदोलन सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने दिया टोंकखुर्द में ज्ञापन,,,,,

Ravi Sahu

नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसे बंधक किया जबरन रेप करने वाले दुष्कर्मी को मजिस्ट्रेट ने सुनाई 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा ,ठोंका जुर्माना, मदद करने वाले आरोपी की पत्नी को भी भुगतनी होगी 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Ravi Sahu

Leave a Comment