Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पलोहाबड़ा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 

संजय गुप्ता गाडरवारा

 

माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम ० के ० शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सचिव श्री विवेक बुखारिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के समन्वयन से तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा  द्वारा पलोहाबडा ,  में ” संविधान दिवस सप्ताह ” विषय पर न्यायाधीश श्रीमति आरती ढींगरा , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उक्त विधिक साक्षरता शिविर मे न्यायाधीश श्रीमति आरती ढींगरा द्वारा भारत के संविधान गठन से लेकर संविधान के अधिकारों की विस्तृत चर्चा की गई एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कियान्वयन के लिये जानकारी एवं आयुष्मान भारत निरामयम योजना , एंव वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं भारतीय दंड संहिता पर चर्चा कर संविधान को अपने जीवन में अमल करने के लिये प्रोत्साहित किया गया । श्री शेख रहीम पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा विधिक सेवा में संचालित एवं विधिक सहायता योजना , पैनल अधिवक्ता योजना की जानकारी दी गई एवं यह बताया गया कि समाज के किस वर्ग के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते है एवं उक्त कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री हरिशंकर चौबे समाजसेवी द्वारा किया गया । उक्त शिविर में श्रीमति सुलेखाराम जी ठाकुर सरपंच , श्री पारथ गूजर उपसरपंच , श्री हिथलेश खरे सचिव श्री राहुल गुप्ता जीआरएस , श्री रामगोपाल गूजर समाजसेवी एवं श्री अखिलेश सोनी पैरालीगल वॉलेंटियर उपस्थित रहें ।*पलोहाबड़ा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
संजय गुप्ता गाडरवारा/ माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम ० के ० शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सचिव श्री विवेक बुखारिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के समन्वयन से तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा पलोहाबडा , में ” संविधान दिवस सप्ताह ” विषय पर न्यायाधीश श्रीमति आरती ढींगरा , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उक्त विधिक साक्षरता शिविर मे न्यायाधीश श्रीमति आरती ढींगरा द्वारा भारत के संविधान गठन से लेकर संविधान के अधिकारों की विस्तृत चर्चा की गई एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कियान्वयन के लिये जानकारी एवं आयुष्मान भारत निरामयम योजना , एंव वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं भारतीय दंड संहिता पर चर्चा कर संविधान को अपने जीवन में अमल करने के लिये प्रोत्साहित किया गया । श्री शेख रहीम पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा विधिक सेवा में संचालित एवं विधिक सहायता योजना , पैनल अधिवक्ता योजना की जानकारी दी गई एवं यह बताया गया कि समाज के किस वर्ग के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते है एवं उक्त कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री हरिशंकर चौबे समाजसेवी द्वारा किया गया । उक्त शिविर में श्रीमति सुलेखाराम जी ठाकुर सरपंच , श्री पारथ गूजर उपसरपंच , श्री हिथलेश खरे सचिव श्री राहुल गुप्ता जीआरएस , श्री रामगोपाल गूजर समाजसेवी एवं श्री अखिलेश सोनी पैरालीगल वॉलेंटियर उपस्थित रहें ।

Related posts

मानव श्रृंखला एवं रैली के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश

Ravi Sahu

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

संदीप कामठे बने सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

रविवार को RSS का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से निकला। हाथों में शस्त्र लेकर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर घोष के साथ निकले। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।

Ravi Sahu

घुरेल धाम गिंदौर हॉट में धूमधाम से संपन्न हुआ साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

शनिवार को श्री सूजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमवीरो, कामगारों ने प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment