Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

घुरेल धाम गिंदौर हॉट में धूमधाम से संपन्न हुआ साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

भारतीय तैलिक साहू राठौर साहू महासभा के तत्वाधान में समाज के 8 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे

राजगढ़ – अक्षय तृतीया पर राजगढ़ जिले के सुठालिया के नजदीक घुरेल धाम गिंदौर हॉट में साहू समाज नवयुवक मंडल गिंदौर हॉट एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जसोदा बेन मुख्य रूप से मौजूद रही |

उनके साथ भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल नागपुर, महासचिव सुनील साहू अमरावती, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू राष्ट्रीय युवा कार्यवाहक अध्यक्ष एसपी साहू युवा सचिव योगेश साहू भारतीय सैनिक महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुभाष भाटी गुजरात से अशोक भाई, मांगीलाल साहू, भूपेंद्र साहू, यश साहू, जिला अध्यक्ष रामबाबू साहू, पत्रकार लोकेश साहू, पत्रकार अनूप साहू, रवि साहू प्रदेश अपर महामंत्री राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में आठ जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी जीवन की कामना की। वहीं उन्होंने समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले आयोजन कर्ताओ की जमकर तारीफ की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल जी ने सभी को एकता के सूत्र में बांधने पर जोर दिया तो वही तेली महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुभाष भाटी ने ओबीसी वर्ग के हित में बात कही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील साहू ने बताया कि यह कार्य करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को करना आसान नहीं है यह बहुत बड़ा आयोजन है इसे सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है

तो वहीं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने समाज की जनगणना पर जोर देते हुए संपूर्ण जिलों में एकता की अलग जगाने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने संपूर्ण जिलों में एकता की अलग जगाने एवं सभी उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने की बात भी कही और विभिन्न संगठनों के भेदभाव से दूर होकर स्थानीय स्तर पर साहू समाज को मजबूत करने की बात कही युवा कार्यवाहक अध्यक्ष एसपी साहू युवा सचिव योगेश साहू ने भी मंच को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद साहू व आभार नरेंद्र साहू ने प्रकट किया।

 

भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर घुरेल धाम में संपन्न हुआ। सुबह 10 :00 बजे भगवान् पशुपति नाथ के अभिषेक के साथ ही सामूहिक विवाह का शुभारंभ हुआ । हजारों की संख्या में समाज की माता, बहिने, बच्चे एवं पुरुष रंग-बिरंगे परिधानों मैं सज धज कर सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए। सुबह 11 बजे से सामूहिक भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात 11 बजे तक चलता रहा ।

साहू समाज के विभिन्न भामाशाह के आर्थिक सहयोग से यह पावन सामूहिक विवाह संपन्न हो सका है समाज की विवाह समारोह समिति ने मात्र 9051 रुपए वर-वधु से लिए हैं। यह जानकारी भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र साहू ने दी हैं।

Related posts

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के एन सी सी कैडिट्स हर्ष प्रताप सिंह सिकरवार एवं प्रखर नामदेव गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए हुए दिल्ली रवाना

Ravi Sahu

नगर परिषद पार्षद के लिए 15 वार्डों के लिए 120 नामांकन हुए दाखिल,27 सितंबर को होगा मतदान कांग्रेस से चेतना दीक्षित तो भाजपा से,शाशि ताम्रकार ने पर्चा किया दाखिल

Ravi Sahu

हॉकी मध्यप्रदेश की बालक वर्ग की ट्रायल प्रक्रिया पूरी, पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

भरी गर्मी में भी पर्याप्त पानी वाले क्षतिग्रस्त कुएँ के जीर्णोद्धार की क्षेत्र वासियों ने की मांग

asmitakushwaha

खनिजो के अवैध उत्खनन की गई कार्यवाही अवैध मुरम उत्खनन में 1 जेसीबी मशीन एवं 2 ट्रेक्टर- ट्रॉली जप्त

Ravi Sahu

भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत युवामोर्चा ने जिले भर मे पौधारोपड़ किया*

Ravi Sahu

Leave a Comment