Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत युवामोर्चा ने जिले भर मे पौधारोपड़ किया*

 

 

 

कृष्ण कुमार मिश्रा संवाददाता सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

डिण्डौरीः- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत व युवामोर्चा संभागीय प्रभारी राहुल तिवारी व युवा मोर्चा जिला प्रभारी अंचल जैन के मार्गदर्शन मे  युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व मे हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के अन्तर्गत जिले भर मे दो लाख से अधिक पौधरोपड़ किया जाना है। इसी तारतम्य मे आज समस्त मण्डलों मे आज पौधरोपड़ कर 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत की गई। डिण्डौरी मण्डल के द्वारा डिण्डौरी स्थित माॅ. नर्मदा के समीप रामघाट मे पौधारोपड़ का कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम 03 चरणों मे किया जाना है जिसमे युवामोर्चा द्वारा वार्ड व पंचायत स्तर तक 11 लोगों की समिति जिले की समस्त पंचायतों व वार्डो मे गठन किया जाना है जिसका कार्य लगभग पूर्ण कर ली गई है। आॅनलाइन  पंजीयन के माध्यम से आम नागरिक व स्व सहायता समूह भी इस कार्यक्रम से जुड सकते है, जिन्हें बिना किसी शुल्क के युवामोर्चा के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये जायेगें। म.प्र. की धरा को हरा भरा बनाने के लिए युवामोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा है साथ ही 75 लाख पौधे प्रदेश भर मे रोपकर यह देश मे किसी भी राजनैतिक संगठन का सबसे बड़ा अभियान होगा। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा कि पौधारोपड़ करने के साथ साथ पौधे की सरंक्षण भी युवामोर्चा के कार्यकर्ता करेगें। हम प्रकृति को हरा भरा करने व पर्यावरण सरंक्षण को लेकर चलाये जा रहे इस महाअभियान को डिण्डौरी जिले के हर पंचायत तक लेकर जायेगें। जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के द्वारा प्रत्येक दिन पौधरोपड़ किया जाता है हमे भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन के खास दिनों मे पौधरोपड़ करना चाहिए। जिला प्रभारी अंचल जैन ने कहा कि युवामोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान से जुड़कर अपने निवास व अपने आसपास के क्षेत्रों मे भी पौधारोपड़ कर इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक लेकर जाना है।  इस रचनात्मक कार्यक्रम को लेकर प्रदेश को सभी से उम्मीदे है इस उम्मीद पर हम सभी को खरा उतरना है और अधिक से अधिक पौधरोपड़ करना है। रामघाट स्थित पौधारोपड़ कार्यक्रम मे सभी ने पौधारोपड़ कर माॅ नर्मदा से इस अभियान के सफल होने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान युमो जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, युमो जिला कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, युमो मण्डल अध्यक्ष चन्द्ररसिंह परमार,लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण बिलागर, राधेश्याम, कृष्णकुमार, उदयभान, राजेन्द्र कुमार, गौरव राजपूत, गंगाराम गौतम, लीलमन गौतम, खिलावन गौतम, संतोष परमार, बलराम सिंह, दुर्गेश जोगी, राजा नंदा, अमन नंदा, मंगल वनवासी, पिंकी नंदा, गायत्री नंदा, उर्मिला नंदा, श्यामा नंदा, सुनीता, दीपा बर्मन, राधिका, संतोषी, सपना कुमारी, राजकुमारी इत्यादि।

*भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत युवामोर्चा ने जिले भर मे पौधारोपड़ किया*

कृष्ण कुमार मिश्रा संवाददाता सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

*जिले भर मे 02 लाख से अधिक पौधारोपड़ करेगा युवामोर्चा – अविनाश*

डिण्डौरीः- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत व युवामोर्चा संभागीय प्रभारी राहुल तिवारी व युवा मोर्चा जिला प्रभारी अंचल जैन के मार्गदर्शन मे युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व मे हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के अन्तर्गत जिले भर मे दो लाख से अधिक पौधरोपड़ किया जाना है। इसी तारतम्य मे आज समस्त मण्डलों मे आज पौधरोपड़ कर 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत की गई। डिण्डौरी मण्डल के द्वारा डिण्डौरी स्थित माॅ. नर्मदा के समीप रामघाट मे पौधारोपड़ का कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम 03 चरणों मे किया जाना है जिसमे युवामोर्चा द्वारा वार्ड व पंचायत स्तर तक 11 लोगों की समिति जिले की समस्त पंचायतों व वार्डो मे गठन किया जाना है जिसका कार्य लगभग पूर्ण कर ली गई है। आॅनलाइन पंजीयन के माध्यम से आम नागरिक व स्व सहायता समूह भी इस कार्यक्रम से जुड सकते है, जिन्हें बिना किसी शुल्क के युवामोर्चा के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये जायेगें। म.प्र. की धरा को हरा भरा बनाने के लिए युवामोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा है साथ ही 75 लाख पौधे प्रदेश भर मे रोपकर यह देश मे किसी भी राजनैतिक संगठन का सबसे बड़ा अभियान होगा। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा कि पौधारोपड़ करने के साथ साथ पौधे की सरंक्षण भी युवामोर्चा के कार्यकर्ता करेगें। हम प्रकृति को हरा भरा करने व पर्यावरण सरंक्षण को लेकर चलाये जा रहे इस महाअभियान को डिण्डौरी जिले के हर पंचायत तक लेकर जायेगें। जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के द्वारा प्रत्येक दिन पौधरोपड़ किया जाता है हमे भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन के खास दिनों मे पौधरोपड़ करना चाहिए। जिला प्रभारी अंचल जैन ने कहा कि युवामोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान से जुड़कर अपने निवास व अपने आसपास के क्षेत्रों मे भी पौधारोपड़ कर इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक लेकर जाना है। इस रचनात्मक कार्यक्रम को लेकर प्रदेश को सभी से उम्मीदे है इस उम्मीद पर हम सभी को खरा उतरना है और अधिक से अधिक पौधरोपड़ करना है। रामघाट स्थित पौधारोपड़ कार्यक्रम मे सभी ने पौधारोपड़ कर माॅ नर्मदा से इस अभियान के सफल होने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान युमो जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, युमो जिला कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, युमो मण्डल अध्यक्ष चन्द्ररसिंह परमार,लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण बिलागर, राधेश्याम, कृष्णकुमार, उदयभान, राजेन्द्र कुमार, गौरव राजपूत, गंगाराम गौतम, लीलमन गौतम, खिलावन गौतम, संतोष परमार, बलराम सिंह, दुर्गेश जोगी, राजा नंदा, अमन नंदा, मंगल वनवासी, पिंकी नंदा, गायत्री नंदा, उर्मिला नंदा, श्यामा नंदा, सुनीता, दीपा बर्मन, राधिका, संतोषी, सपना कुमारी, राजकुमारी इत्यादि।

Related posts

मध्य प्रदेश प्रिशिक्षित नर्सेस एसोसिएशन की हुई नवीन पदस्थापना आशा सिंह बनी प्रिशिक्षित नर्सेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष 

Ravi Sahu

एमबीबीएस फाइनल करने पर मुख्यमंत्री का आभार

Ravi Sahu

आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ravi Sahu

थाना लीमा चौहान में पदस्थ उप निरीक्षक का हुआ विदाई समारोह

Ravi Sahu

फ्लैक्स की दुकान से सीमेंट और गिट्टी क्यों खरीदी पूछने पर भड़का उपसरपंच बलराम डूडी बोला जो छापना है छाप दो मेरे खिलाफ

Ravi Sahu

किसान चिंतित, आचार संहिता में न अटक जाए मुआवजा किसानों की मांग जल्द दिया जाए मुआवजा

Ravi Sahu

Leave a Comment