Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एमबीबीएस फाइनल करने पर मुख्यमंत्री का आभार

  संजय देपाले

बाग मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत बाग के गरीब परिवार से श्याम प्रजापति द्वारा निट की परीक्षा पास कर मेडिकल कॉलेज में सन 2018 में प्रवेश मिला श्याम प्रजापति ने कड़ी मेहनत करते हुए 2023 में ‌एमबीबीएस फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की अपने बच्चे को डॉक्टर बनने पर परिवार खुशी से गदगद है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जता रहे हैं डॉ श्याम प्रजापति साधारण एवं गरीब परिवार से होते हुए शासकीय स्कूल से अपनी पढ़ाई प्रारंभ की बिना कोचिंग किए उन्होंने कक्षा 12वीं तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पास करते हुए 12वीं में 87. 6 प्रतिशत अंक हासिल कर डॉक्टर बनने के सपने को लेकर कोटा रवाना हो गए कोटा में रहकर 1 वर्ष कड़ी मेहनत की मगर सफलता हाथ नहीं लगी सन 2017 में इंदौर जाकर अपने लक्ष्य को लेकर फिर से कड़ी मेहनत की और 2018 में उन्हें सफलता मिल गई श्याम प्रजापति ने बताया मेहनत कर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है बस हौसला कमजोर नहीं पढ़ना चाहिए यदि हौसले बुलंद है तो मंजिल आपको जरूर मिलेगी जब मैं कक्षा दसवीं में था तभी मैंने यह निश्चय कर लिया था कि मुझे डॉक्टर बनना है तब मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी मैं अपने लक्ष्य को साध कर मेहनत करता चला गया और नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत मेरा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल गया और इस तरह मैंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया आगे उन्होंने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी लक्ष्य को लेकर अब मुझे मानव सेवा करना है परिवार एवं समाज जन सहित ईस्ट मित्रों ने श्याम प्रजापति के डॉक्टर बनने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके शासन की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है

Related posts

शुजालपुर में पंडित लीलाधर जोशी समाधि स्थल पर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई।

sapnarajput

सभी विभागों के पेंशनर्स साथी 30 सितम्बर को भोपाल पहुचकर अपनी आवाज करे बुलंद-सुन्दरलाल राठौर

Ravi Sahu

हमारे गुना शहर के बीचों-बीच से गुनिया नदी जो की आजकल एक नाले का रूप ले चुकी है। एनजीटी के आदेश के बाद भी प्रशासन बैठा है हाथ की हटकर

Ravi Sahu

MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CEO निलंबित, 1 की सेवा बर्खास्त, 240 को नोटिस जारी, 5 की वेतन वृद्धि रोकी

Ravi Sahu

ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा भी योग दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

मीठे मोला मे लगा गंदगी का अंबर

Ravi Sahu

Leave a Comment