Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विधानसभा चुनाव को लेकर चांचौड़ा एस डी एम विकास आनंद ने ली बैठक

सुदर्शन टुडे 7 सितंबर चाचौड़ा/गुना 

सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर रहे उपस्थित कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा विकास कुमार आनन्‍द द्वारा सभी सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर के क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र की फार्म 6, 7, 8 की समीक्षा की गई। बैठक में उन्‍होंने निर्देशित किया कि फर्जी नाम न जुड़े और सभी मृतकों के नाम काटे जायें। कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी उम्र 01 अक्‍टूबर 2023 को यदि 18 वर्ष का हो गया है उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी सुनिश्चित करें। यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई तो बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सेक्टर अधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जायेगी मतदान केन्द्रों के एएमएफ, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गयी। जिन मतदान केंद्रों में शौचालय, शेड, रैंप सही स्थिति में नही हैं, उनकी लिस्ट एकजाई करके सीईओ/ सीएमओ को भेजी जा रही है, जिससे वहां की व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। क्रिटिकल मतदान केन्द्र/ बल्नरेवल हेम्लेट्स की समीक्षा की गई। जिसमें पूरे विधानसभा में 95 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कैंप आयेाजित कर वोटर्स को भयमुक्त चुनाव में भाग लेने हेतु जागरूक करें तथा उन्हें विश्वास दिलाए। 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं के शत-प्रतिशत सत्यापन की समीक्षा की गई। पूरे विधानसभा में 100 वर्ष से अधिक मतदाता 28 हैं, जिन्हें सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी व्यक्तिगत रूप से सत्‍यापित कर लेवे एवं उनकों घर जाकर सम्मानित करें। 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के शत-प्रतिशत सत्यापन की समीक्षा की गई।दिव्यांगजन (पीडब्‍लयूडी) मतदाताओं के शत-प्रतिशत सत्यापन की समीक्षा की गई। आगामी 3 दिवस में शत-प्रतिशत सत्यापन करके रिपोर्ट दी जाये। बीएलओ बर्कबुक की समीक्षा की गई। सभी बीएलओ की वर्क बुक भरी हो, यह सभी बीएलओ सुपरवाईजर अनिवार्यतः देख लेवे। अर्हता तिथि 01 अक्‍टूबर 2023 की स्थिति में पात्र मतदाता जोडे जाने हेतु शेष नहीं है, इसे गंभीरतापूर्वक देखें। डीएसई / पीएसई/एमई की जानकारी की समीक्षा की गयी, यदि मतदाता सूची में डबल एंट्री है, उन्हें तत्काल हटाया जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

 

Related posts

अग्नि दुर्घटना में मृतक के परिजन को घर जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस ने अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाले 02 आरोपी किए गिरफ्तार*

Ravi Sahu

75 वा श्री विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव सुंदर धाम आश्रम में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Ravi Sahu

बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें

Ravi Sahu

एमपी के कुख्यात गैंगस्टर बदमाश मुख्तार मलिक की राजस्थान में मौत

asmitakushwaha

लालबाई-फूलबाई माता को चढ़ाएंगे 21 मीटर की चुनरी 30 किलोमीटर की पदयात्रा कर चढ़ाएंगे माता को चुनरी

Ravi Sahu

Leave a Comment