Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भरी गर्मी में भी पर्याप्त पानी वाले क्षतिग्रस्त कुएँ के जीर्णोद्धार की क्षेत्र वासियों ने की मांग

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। वार्ड क्रमांक 11 के क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मांग की है कि क्षेत्र में पीने के साफ पानी का एक कुआ है , जिसकी मुण्डेर क्षतिग्रस्त अवस्था में है। मुण्डेर के अभाव के कारण कुआ धसल रहा है तथा आस – पास की गंदगी भी उसमें जाकर मिलती है , जिससे कुए का पानी दुषित हो गया है । इस कुएं में पर्याप्त पानी है जो भीषण गर्मी में भी लोगों के पीने के पानी की जरूरत को पुरा कर सकता है । पूर्व में इस क्षतिग्रस्त कुएं में हादसे होने के कारण दो लोगों की जान भी जा चुकी है । मांग की गई है कि इस जर्जर अवस्था वाले कुए की साफ – सफाई करवाकर तथा इसकी मरम्मत करवा कर इसमें मुण्डेर बनवाते हुए इसका जीर्णोद्धार कराया जावे ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में जल संकट से कुछ राहत मिल सके एवं धसले हुए कुए के कारण कोई घटना घटित ना हो सके। मांग करने वालों में दीपक सोनकर, शेखर, हेमराज, विशाल, सुरेश, रेकराम, देवा,सोनू, कालू, संतोष, मुन्ना, मोनू, आदिश शामिल हैं।

Related posts

श्रावण माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, शिव पुराण कथा 24 जुलाई से  शिव लिंग निर्माण 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रूकमणी गार्डन में होगा दिव्य आयोजन

Ravi Sahu

ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल मे हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

राम मय हुआं नगर हर गली मुहल्ले में बस एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम 11 सौ दीपों से जगमगाया श्री राम जानकी मंदिर

Ravi Sahu

महिला थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिक ने छात्र छात्राओं को बताया कि छोटे से बड़े अपराध पर नियंत्रण और निगरानी

Ravi Sahu

सीआरपी पुलिस जवान के बच्चों की आर्थिक स्थिति का संकट

sapnarajput

बोहरा समाज राजपुर द्बारा हकिमी मस्जिद मे रमजा़न के पवित्र माह मे अंतिम शुक्रवार को नमाज़ अदा की गयी

asmitakushwaha

Leave a Comment