Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खनिजो के अवैध उत्खनन की गई कार्यवाही अवैध मुरम उत्खनन में 1 जेसीबी मशीन एवं 2 ट्रेक्टर- ट्रॉली जप्त

शहडोल। कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा तहसील जयसिंहनगर के ग्राम झारा में अवैध मुरम उत्खनन में 01 जेसीबी मशीन एवं 02 ट्रेक्टर- ट्रॉली जप्त कर थाना जयसिंहनगर में अभिरक्षार्थ खड़े कराए गए। उक्त मुरूम झारा से ग्राम कीट के सड़क के निर्माण हेतु अवैध रूप से उपयोग की जा रही थी। मौके से पैमाईश में 340 घन मी. उत्खनन होना पाया गया तथा तहसील जयसिंहनगर के ग्राम चरहेट के ख़सरा क्रमांक 2145/1, रक़बा 01 हेक्टेयर क्षेत्र पर उत्खनिपट्टाधारी चंद्रप्रकाश राव के पक्ष में अवधि दिनांक 06/07/2017 से 05/07/2027 तक के लिए स्वीकृत उत्खनिपट्टा का निरीक्षण किया गया, मौक़े से क्रेशर बंद होना पाया गया, खदान के मुंशी द्वारा बताया गया कि काम कभी कभी चलता है। अतरू विधिमान्य दस्तावेज (ब्ज्व्, मजब) के अभाव में क्रेशर एवम् खदान संचालन अवैधानिक होने से क्रेशर को सीज किया गया, तथा वर्तमान उत्खनित गड्ढों की पैमाईश की गई, जिसमें लगभग 600 घन मी. पत्थर उत्खनन होना पाया गया। दोनों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts

रेल के लिए राजपुर में दिया गया सांकेतिक धरना

Ravi Sahu

भाजपा मंडल चावरपाठा के ग्राम डोभी में मनाई गई दीन दयाल जयंती

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के समीक्षा बैठक संपन्न

Ravi Sahu

जिले में आवास प्लस योजनान्तर्गत बनेंगे 30,823 प्रधानमंत्री आवास

asmitakushwaha

मनावर में भगोरिया पर्व पर मादल की थाप पर थरेके आदिवासी समाज,विधायक डॉ हिरालाल अलावा हाथों में तीर कमान,मादल बजाते नजर आये*

Ravi Sahu

नारायणगंज जनपद की ग्राम पंचायतों में धुंधले बिलों के जरिए बढ़ा भ्रष्टाचार

Ravi Sahu

Leave a Comment