Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन जिला सीईओ को ऐतिहासिक धरोहर आयी पसन्द अब होल्करकालीन बावड़ी के पास बनेगा पार्क

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन बालसमुद के मेजमपुर स्थित काली बावड़ी का ऐतिहासिक महत्व जानकर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने बावड़ी के पास मनरेगा से पार्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। जिपं सीईओ मंगलवार को कसरावद जनपद में ग्रामीण विकास विभाग के कार्याें का अवलोकन करने पहुँची थी। बालसमुद की कॉलोनी मेजमपुर की बावड़ी का 1 लाख 27 हजार रुपये से जीर्णाेद्धार कराया गया था। गांव के पूर्व सरपंच कमलेश पाटीदार ने बताया कि होल्करकालीन बावड़ी करीब 20 से 25 वर्षाें से अनुपयोगी हो गई थी। जीर्णाेद्धार के बाद मोटर पम्प लगाकर अब उपयोगी हो गई है। जीआरएस कमलेश सेन ने बताया कि यहां मरम्मत के कार्य पेबर और साफ सफाई के बाद पौधेरोपण किया गया था। अब बावड़ी के पानी का उपयोग 300 पौधों के लिए किया जा रहा है।

खलबुज़ुर्ग में स्कूली विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

कसरावद जनपद के भ्रमण के दौरान खलबुज़ुर्ग के माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए सीईओ श्रीमती शर्मा ने बालक बालिकाओं के साथ भोजन भी किया। भ्रमण के दौरान जिपं सीईओ श्रीमती शर्मा ने चिचली पंचायत में मनरेगा योजना में 3.37 लाख रुपये की लागत के तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही बालसमुद में बने ड्वाट्स का भी अवलोकन किया।

महेश्वर जनपद के कार्याें की समीक्षा कीमनरेगा पीओ श्री श्याम रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिपं सीईओ श्रीमती शर्मा ने कसरावद जनपद का भ्रमण करने के पश्चात महेश्वर जनपद के कार्याें की समीक्षा महेश्वर जनपद में की। बैठक में उन्होंने लेबर बजट, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एसबीएम, मध्यान्ह भोजन, स्व सहायता समूह आदि योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान अति. जिपं सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, जनपद सीईओ मीणा झा, पीओ शर्मिला मंडलोई, निर्मला कुशवाह, सुचिता खोड़े, गोविंद मंडलोई व उपयंत्री तथा जीआरएस उपस्थित रहे।

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन
*खरगोन जिला सीईओ को ऐतिहासिक धरोहर आयी पसन्द अब होल्करकालीन बावड़ी के पास बनेगा पार्क*

*जिला पंचायत सीईओ ने कसरावद जनपद का किया भ्रमण, महेश्वर जनपद की ली बैठक*
खरगोन बालसमुद के मेजमपुर स्थित काली बावड़ी का ऐतिहासिक महत्व जानकर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने बावड़ी के पास मनरेगा से पार्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। जिपं सीईओ मंगलवार को कसरावद जनपद में ग्रामीण विकास विभाग के कार्याें का अवलोकन करने पहुँची थी। बालसमुद की कॉलोनी मेजमपुर की बावड़ी का 1 लाख 27 हजार रुपये से जीर्णाेद्धार कराया गया था। गांव के पूर्व सरपंच कमलेश पाटीदार ने बताया कि होल्करकालीन बावड़ी करीब 20 से 25 वर्षाें से अनुपयोगी हो गई थी। जीर्णाेद्धार के बाद मोटर पम्प लगाकर अब उपयोगी हो गई है। जीआरएस कमलेश सेन ने बताया कि यहां मरम्मत के कार्य पेबर और साफ सफाई के बाद पौधेरोपण किया गया था। अब बावड़ी के पानी का उपयोग 300 पौधों के लिए किया जा रहा है।
खलबुज़ुर्ग में स्कूली विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
कसरावद जनपद के भ्रमण के दौरान खलबुज़ुर्ग के माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए सीईओ श्रीमती शर्मा ने बालक बालिकाओं के साथ भोजन भी किया। भ्रमण के दौरान जिपं सीईओ श्रीमती शर्मा ने चिचली पंचायत में मनरेगा योजना में 3.37 लाख रुपये की लागत के तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही बालसमुद में बने ड्वाट्स का भी अवलोकन किया।
महेश्वर जनपद के कार्याें की समीक्षा कीमनरेगा पीओ श्री श्याम रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिपं सीईओ श्रीमती शर्मा ने कसरावद जनपद का भ्रमण करने के पश्चात महेश्वर जनपद के कार्याें की समीक्षा महेश्वर जनपद में की। बैठक में उन्होंने लेबर बजट, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एसबीएम, मध्यान्ह भोजन, स्व सहायता समूह आदि योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान अति. जिपं सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, जनपद सीईओ मीणा झा, पीओ शर्मिला मंडलोई, निर्मला कुशवाह, सुचिता खोड़े, गोविंद मंडलोई व उपयंत्री तथा जीआरएस उपस्थित रहे।

Related posts

बोधिसत्व विश्वरत्न विधिवेत्ता डॉ भीमराव अंबेडकर का आजाक्स संगठन गुना द्वारा मनाया गया 68 वां

Ravi Sahu

कटनी में पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

शनि जयंती पर भगवान का किया गया विशेष भव्य श्रंगार।

asmitakushwaha

asmitakushwaha

मामा के यहां आए 17 वर्षीय युवक की नदी में डूबकर मौत

asmitakushwaha

ज्वेलरी शाॅप से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को बिछिया पुलिस ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment