Sudarshan Today
बैतूल

जिला कलेक्टर बैतूल को ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने के लिए मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग ब्लाक भीमपुर ने ज्ञापन सौंपा

बैतूल/मनीष राठौर

बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र ब्लाक भीमपुर के ग्राम गुरवापिपरिया में जिला कलेक्टर बैतूल ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जनता की समस्याओं को लेकर रखा गया था। इस कार्यक्रम में ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना को निरस्त करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय बैतूल को 1-महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी, भारत सरकार 2-मा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार, 3-महामहिम राज्यपाल मप्र राजभवन भोपाल, 4-मा मुख्यमंत्री मप्र शासन ,5-अध्यक्ष-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के नाम ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के विरोध में निरस्त करने के लिए मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग भीमपुर ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र धूर्वे ने ज्ञापन देते हुए कहा   इस परियोजना से भीमपुर ब्लाक के दर्जनों गांवों की डूब क्षेत्र में आने से उजड़ने की आशंका है।भीमपुर ब्लाक भारतीय संविधान के पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्र में आता है यहां बहुतायत में आदिवासी समुदाय निवास करता है। और हमारे आदिवासी किसान गरीब और अन्य वर्ग के लोग किसी भी कीमत पर अपने जल जंगल जमीन को नहीं छोड़ना चाहते हैं। हजारों की संख्या में सभी स्थानीय क्षेत्रवासियों ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस परियोजना को निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन बैतूल पहुंचकर को ज्ञापन दे चुके है। विकास के नाम पर आदिवासियों का विस्थापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भविष्य में यदि सरकार परियोजना को निरस्त नहीं करती है तो संगठन और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मप्र शासन और केंद्र सरकार के खिलाफ जन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन बैतूल और वर्तमान शिवराज सरकार की होगी ज्ञापन देते समय रामचंद्र धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष, विशाल परतें ब्लाक उपाध्यक्ष भीमपुर, सुरेश उइके क्षेत्रिय अध्यक्ष चिल्लोर, अनोज करोचे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, शिवदीन धुर्वे जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे

Related posts

गर्लफ्रैंड के साथ घूमने आया युवक सापना में डूबा पुलिस ने गोताखोरों के साथ चलाया रेस्क्यू, अब तक नहीं मिला शव

rameshwarlakshne

।।श्री विनायकम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।।

Ravi Sahu

नव-क्रांति संकल्पित “सम्यक अभियान” की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

rameshwarlakshne

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

Ravi Sahu

मदद करना पड़ा महंगा- कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा युवक खुद मौत का शिकार दबने से प्राण पखेरू उड़े, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravi Sahu

गोवंश तस्करी कर रहा एक और वाहन पकड़ाया, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 8 मवेशी, दम घुटने से चार की हुई मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment