Sudarshan Today
मंडला

अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई, दुसरे मामले में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- 30 अगस्त 2022 को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी द्वारा ग्राम नरैनी बरटोला के पास मटियारी नदी की ओर से आ रहे सिल्वर कलर का एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था, पकड़ा गया है, पूछताछ करने पर आरोपी राहुल पटेल पिता श्री रामचंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी टोला को उक्त अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है जिस पर थाना बमहनी में अपराध क्रमांक 500/2022 धारा 379 आईपीसी, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

दुसरे मामले में फरियादी अरुण हरदा निवासी ग्राम गंगोरा कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एमई 6405 हीरो पैशन नीले रंग की जो घर के पीछे बाड़ी में खड़ी थी। किसी अज्ञात चोर चोरी करके ले गया की रिपोर्ट पर थाना बम्हनी में अपराध क्रमांक 495/ 2022 धारा 379 आईपीसी कायम कर उक्त मोटरसाइकिल एवं अज्ञात चोर की तलाश करने पर मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 31 अगस्त 2022 को थाना बेलबाग जिला जबलपुर अंतर्गत चोरी गई मोटरसाइकिल को अंजनिया पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बमहनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, ए एस आई राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक शिव शंकर राजपूत, hc उत्तम पटेल आरक्षक उत्तम गोठरिया, इसरार खान, कीर्ति नागपुरे, राजेश अहिरवार, सुनील ठाकुर, टेकचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर सडक पर उतरे मण्डला जिले के सभी जनपद सदस्य -देंगे सामूहिक इस्तीफा

Ravi Sahu

शासकीय भूमि अबैध कब्जा कर चल रहे पक्के निर्माण को हटाया गया

Ravi Sahu

सैनिक सम्मान के साथ दी आईटीबीपी जवान को अंतिम विदाई गृह ग्राम ग्वारा में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Ravi Sahu

वरिष्ठ पत्रकार दीपक सोनी का दुखद निधन

asmitakushwaha

सड़क हादसा तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला

asmitakushwaha

मोहगाँव बाजार क्षेत्र का हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Ravi Sahu

Leave a Comment