Sudarshan Today
मंडला

मोहगाँव बाजार क्षेत्र का हटाया गया अवैध अतिक्रमण

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला:- इन दिनों बाजार क्षेत्र हो या अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत राजस्व विभाग को मिल रही है। एक मामला मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगाँव माल में साप्ताहिक बाजार दिन मंगलवार को लगाया जाता है क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि बाजार क्षेत्र के किनारे पर स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाजार क्षेत्र का सीमा को कम करने में लगे हुए हैं। जिससे व्यापारियों को दुकान लगाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह अतिक्रमण का मामला विकास खंड मुख्यालय का बाजार क्षेत्र का है। इस मामले की शिकायत राजस्व विभाग नायब तहसीलदार को मिली उन्होंने पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र में पहुँचे। जहाँ पर देखा गया है कि ममता झारिया के द्वारा अवैध रूप से बाजार क्षेत्र के किनारे पर मकान बनाया जा रहा था। ममता झारिया के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर जाँच कर ग्राम पंचायत सरपंच गुड्डी बाई भारतीया एवं नायब तहसीलदार श्रीमती निशा नापित के द्वारा ममता झारिया की नीव वहाँ से हटवाकर दुसरी जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन दी गई।

इस दौरान नायब तहसीलदार मोहगाँव श्रीमती निशा नापित, ग्राम पंचायत मोहगाँव माल सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई भारतीया, मोहगाँव थाना प्रभारी एस एल मरकाम, नरेश देशमुख, आर आई व हल्का पटवारी एवं पुलिस प्रशासन अपने पूरे दल बल के साथ उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र पटेल, ग्राम रोजगार सहायक हीरा लाल कछवाहा, ग्राम कोटवार सहित ग्राम के नागरिक गण उपस्थित रहे। इन सभी के उपस्थिति में ममता झारिया के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

Related posts

जेईई एवं नीट परीक्षा में जिले के चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान जेईई में 7 एवं नीट में 5 विद्यार्थी चयनित

Ravi Sahu

तेज आवाज में बज रहा डीजे वाहन सहित जब्त

Ravi Sahu

हर घर तिरंगा’ अभियान अन्तर्गत 1 अगस्त को साईकिल रैली का आयोजन

Ravi Sahu

ग्राम ठेभा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन तीन दिनों से बरसते पानी में भी डटे रहे ग्रामीण

Ravi Sahu

मंडला जिले में राशि ने प्राप्त किया प्रथम स्थान 

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी के पार्षद बन घर पहुंचकर देंगे जन सेवाएं:पी.डी.खैरवार

Ravi Sahu

Leave a Comment