Sudarshan Today
मंडला

ग्राम ठेभा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन तीन दिनों से बरसते पानी में भी डटे रहे ग्रामीण

धरना स्थल पर पहुँचे अधिकारी, धरना समाप्त करने की समझाईश दी, नही माने ग्रामीण जन

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला :- 12 सितम्बर दिन सोमवार को सुबह से ही हवा तूफान व गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेभा झिघराघाट बुढनेर नदी के किनारे पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर ग्राम वासियों के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन तीन दिनों से जारी रखे है। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार मोहगाँव, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत के अधिकारी, आर आई पटवारी पहुँचे। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर महिला, पुरुष अधिक से अधिक संख्या में तीन दिनों से रात दिन से धरना प्रदर्शन एवं अनशन में डटे हुए हैं। लोगों ने बताया कि जब तक हमारी माँगे पूरी नही होगा अनशन निरंतर जारी रहेगा। बता दें कि ग्राम पंचायत ठेभा सरपंच सुश्री तृप्ति पंद्रो ने ग्रामवासियों के साथ धरना प्रदर्शन एवं अनशन में दिन और रात बरसते पानी के दौरान भी बैठी हुई है। सुश्री तृप्ति पंद्रो ने बताया कि लंबे अरसे से यह मांग की जा रही है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दी जा रही है। इस कारण से 10 सितम्बर से संपूर्ण ग्राम सहित आसपास के ग्रामीणों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन पर डटे हुए हैं।

धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारी

प्रशासनिक तौर से नायब तहसीलदार मोहगाँव श्रीमती निशा नापित, मोहगाँव थाना प्रभारी एस एल मरकाम, जनपद पंचायत मोहगाँव एसडीओ राहुल कुमार मंडरहा, आर आई, पटवारी, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान नायब तहसीलदार द्वारा धरना प्रदर्शन एवं अनशन में बैठे हुए ग्रामीण जनों को धरना समाप्त करने की समझाईश दी गई लेकिन ग्रामीणों ने मना कर दिया गया, सिर्फ एक बिंदु पर मान हो गया है जिसमें उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण। बाकी चार बिंदुओं पर अभी मान्य नही हुए हैं। तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा धरना समाप्त नही करने पर अधिकारियों को वापस होना पडा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कलेक्टर महोदया जी धरना स्थल पर नहीं पहुंचेगी धरना प्रदर्शन और अनशन बंद नहीं करेंगे।

समर्थन देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्या श्रीमती गीता मरावी

वही जिला पंचायत सदस्या श्रीमती गीता मरावी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद कुशराम, मोहगाँव कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष हसीब खान, ब्लाक सेवा दल अध्यक्ष प्रेम सिंह धुर्वे, धरना स्थल पर पहुँच कर सभी पांचों बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन सभी माँगो को जायज बताये और सब मिलकर एक साथ धरना प्रदर्शन एवं अनशन करने के लिए समर्थन दिये। इस प्रकार से आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने इन सभी माँगो के प्रति समर्थन देने के एक जुटता होने की बात कही गई है।

चौथे दिन भी जारी है धरना

13 सितम्बर को बरसते पानी में भीगते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं अनशन चौथे दिन में भी डटे रहे ग्रामीण जन। वही जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा अडडू ने सभी माँगो को जायज बताते हुए धरना प्रदर्शन एवं अनशन के दौरान ग्रामीणों को समर्थन दिये।

इनका कहना है
ग्राम ठेभा में धरना प्रदर्शन 10 सितम्बर से निरंतर जारी है। 12 सितम्बर को नायब तहसीलदार मोहगाँव, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, आर आई, पटवारी, पुलिस बल सहित धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने धरना समाप्त करने की समझाईश दी गई है लेकिन हम नही माने सिर्फ एक बिंदु पर मान हो गया है जो शासकीय उचित मूल्य दुकान की भवन निर्माण। बाकी बिंदुओं पर अडिग हैं। वही ग्राम ठेभा में कलेक्टर महोदया जी धरना प्रदर्शन में जब तक नहीं पहुंचेगी। मैं ग्राम वासियों के साथ धरना प्रदर्शन एवं अनशन में डटे रहूंगी और जब तक हमारी मांगे पूर्ण नही होगी धरना प्रदर्शन एवं अनशन बंद नहीं करेंगे। और कलेक्टर महोदया जी यहाँ नही पहुंचते है तो मैं सब ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर के पास पैदल ही जायेंगे
तृप्ति पंद्रो
सरपंच ग्राम पंचायत ठेभा
जनपद पंचायत मोहगाँव

Related posts

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत चलाया गया पॉलिथीन मुक्त अभियान

asmitakushwaha

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया द्वारा बड़ी धूमधाम से किया गया नवनिर्वाचित मान. विधायक जी का स्वागत कार्यक्रम

Ravi Sahu

मंडला करेगा राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी 01 से 07 अगस्त तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट

Ravi Sahu

आबकारी विभाग ने किया 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से नहीं हुए रुबरु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नहीं की मीडिया से बातचीत

Ravi Sahu

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री के घर में निकला 5फिट लंबा जहरीला नांग, सर्पमित्र रंजीत ठाकुर ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पर्यावरण में छोड़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment