Sudarshan Today
मंडला

जेईई एवं नीट परीक्षा में जिले के चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान जेईई में 7 एवं नीट में 5 विद्यार्थी चयनित

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- जिला प्रशासन द्वारा योजना भवन में सोमवार को जेईई एवं नीट की परीक्षा में चयनित हुए जिले के होनहार छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सभी विद्यार्थी भविष्य में आगे बढ़ें एवं अपनी प्रतिभा से मंडला जिले का नाम रोशन करें तथा जिले के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ’प्रोजेक्ट नई उड़ान’ प्रारंभ किया गया था जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में आकांक्षी योजना से लाभान्वित हुए विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की।जिला प्रशासन द्वारा ’प्रोजेक्ट नई उड़ान’ के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से नीट एवं जेईई परीक्षाओं के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग क्लासेस शुरू की गई थी। प्रोजेक्ट उड़ान के अंतर्गत विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी कराई गई एवं परीक्षा में सफल होने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। परिणाम स्वरूप जिले के जेईई में 7 एवं नीट में 5 विद्यार्थी चयनित हुए। इस वर्ष जिले के दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थी भी परीक्षा में चयनित हुए। स्वाध्याय से पढ़कर जेईई एवं नीट परीक्षाओं में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं की मेहनत को कलेक्टर ने सराहा। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा शिक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का भी इस दौरान सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, एपीसी मुकेश पांडे, चयनित बच्चे एवं उनके अभिभावक तथा स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।ये हुए सम्मानित – जेईई में चयनित* प्रभात कुशराम, निलेश बैरागी, अविनाश शाह मरकाम, विनीत धुर्वे, वंदना झारिया; युवराज नरेती एवं नीट में चयनित महिमा ठाकुर, शिवानी भिरानी, अजय पंद्रो, भूपेंद्र कुमार, महक कछवाहा, अंकिता मसराम, वैजयंती मरावी, दूजा पंद्रो, उमेश ठाकुर, श्यामले झारिया, राहुल कुमार, अंजली मरकाम, आकांक्षा योजना अंतर्गत भावना चंदरनिया आदिवासी वर्ग में नीट परीक्षा में अव्वल रही। “प्रोजेक्ट नई उड़ान” से लाभान्वित होकर महक भारतीया, रागनी मार्को, नीट में चयनित एवं समस्त मार्गदर्शक शिक्षक एवं प्राचार्यों को सम्मानित किया गया।

Related posts

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक – राजेश कौल अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक

Ravi Sahu

माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर से श्री रामनाथ गर्ग प्रधान अध्यापक एवं माध्यमिक शाला डोंगरगांव से प्रधान अध्यापक श्री ईश्वर लाल झारिया दोनों ही शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

Ravi Sahu

एक माह में पूरा करें चिकित्सालयों में फायर एवं विद्युत सेफ्टी संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

प्रदेश में टॉप कर अनुष्का ने बढ़ाया अग्रवाल समाज का मान : मण्डला अग्रवाल समाज ने किया स्वागत व सम्मान

Ravi Sahu

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Ravi Sahu

प्रवर्तन निर्देशालय की जांच के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment