Sudarshan Today
बैतूल

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी के सोने चांदी के जेवरात का खुलासा बहु निकली चोरी की मास्टर माइंड

बैतूल सुदर्शन टुडे राहुल नागले

मध्यप्रदेश के बैतूल में ताजा मामला सामने आया है आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीवार्ड में एक आवास में हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि छोटी बहू ने ही घर से जेवरात चोरी किए थे। गुरूवार को कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोती वार्ड निवासी फरियादी रामेश्वर पिता शिवचरण वाघमारे ने 16 अगस्त को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी नीरज सोने के दिशा निर्देश पर चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। इस टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के पीछे का दरवाजा खुला था और किसी प्रकार से टूटा फूटा नहीं था। इस बात को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। जिस घर में चोरी हुई उसी घर के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू की। इस दौरान खुलासा हुआ कि छोटी बहू संध्या वाघमारे 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल रावते और बहन सरिता रावते निवासी सीताकामथ रानीपुर के साथ 14 अगस्त को जब सभी परिजन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने सारनी गए थे उसी दौरान घर से जाते समय छोटी बहू ने घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और सारनी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ उतर गई और उसी दिन अपने जीजा और बहन के साथ बैतूल वापस आ गई। संध्या ने घर के पीछे के दरवाजे से घर के भीतर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस तरह से पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।

Related posts

पूरी राशि का आहरण कर पूर्ण नहीं हुआ, तालाब निर्माण का कार्य मामला आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत गुनखेड़ का

Ravi Sahu

लाडो अभियान पहुंचा जिला कच्छ,गुजरात (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा अनिल यादव)

Ravi Sahu

शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

asmitakushwaha

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

manishtathore

जिले भर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

asmitakushwaha

Leave a Comment