Sudarshan Today
जबलपुर

बादल पटैल अनिभा के दूसरे अफेयर से था खफा, खुद भी जीना नहीं चाहता था 

जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर। गौर चौकी क्षेत्र में पूर्व प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर लापता शादीशुदा प्रेमी बादल पटैल की लाश तीसरे दिन तिलवारा पुल के समीप उतराती मिली। पुलिस का अनुमान और जांच में मिली जानकारी सही निकली कि अनिभा को गोली मारने के बाद बादल ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। अनिभा के दूसरे अफेयर से नाराज फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य बादल पूर्व प्रेमिका को उसके आईटी पार्क स्थित ऑफिस से कार द्वारा लेकर आया था और दोनों में विवाद के बाद अनिभा की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस व गोताखोर लगातार नर्मदा में बादल की तलाश कर रहे थे। परिजनों को लेकर पहुंची पुलिस, हुई शिनाख्त. बताया जाता है कि तिलवारा पुलिस को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय नाविकों ने सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से निकालते हुए बरेला पुलिस को जानकारी दी। बरेला पुलिस लापता युवक बादल के परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्त की गई। डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि तिलवारा पुल के समीप लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकाला, तभी गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा मौके पर पहुंचे। फरार बादल पटैल के पिता सुरेंद्र पटैल निवासी बिलपुरा ने लाश की पहचान अपने लापता बेटे के रूप में की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में रविवार को हत्या का अपराध दर्ज किया था। कंपनी के मैनेजर को भोपाल से बुलाया पुलिस ने गौरतलब है कि बरेला थाना की गौर पुलिस चौकी अंतर्गत शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्राम मंगेली के पास हाइवे के नर्मदा पुल पर खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 में जोगनी नगर रामपुर निवासी अनिभा की लाश मिल

Related posts

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

asmitakushwaha

सहायक षिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल होने पात्र माना जाए-मांग क्रमोन्नति प्राप्त षिक्षकों की हो रही उपेक्षा

Ravi Sahu

बाल संरक्षण के लिए सिंगल खिड़की की स्थापना

Ravi Sahu

पण्डित बालगंगाधर तिलक वार्ड में हुआ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन 

asmitakushwaha

तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को किया प्रेरित व जागरूक

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों संग बिलहरी क्षेत्रीय जनो ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का- जाम विधायक अशोक रोहाणी ने दिया मुआवजे का आश्वासन

asmitakushwaha

Leave a Comment