Sudarshan Today
जबलपुर

सड़क दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों संग बिलहरी क्षेत्रीय जनो ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का- जाम विधायक अशोक रोहाणी ने दिया मुआवजे का आश्वासन

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी, शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर : बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर बस्ती में बेलगाम डंपर से हुई युवक की मौत पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते परिजनों संग क्षेत्रीय जनता ने सड़क में मृतक का शव रखकर किया चक्का जाम। हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर मृतक के परिजनों ने बताया कि नो-एंट्री के दौरान अंम्बेडकर बस्ती में घुसे रेत से लोड हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार अमन को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने मृतक अमन का शव सड़क पर रखकर चौराहे पर चक्का जाम कर । जिला प्रशासन से न्याय की मांग करने लगे इसी दौरान क्षैत्रीय विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए उचित कार्यवाही व पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मुआवजा प्रदान कराने का आश्वासन दिया । इसी दौरान मौके पर उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना मरावी ने बताया कि आंबेडकर बस्ती बिलहरी निवासी अमन मारवे 21 वर्ष मोटरसाइकिल से पिंक सिटी जा रहा था। पिंक सिटी में उसके पिता आनंद मारवे कार चलाते हैं। पिता भोजन करने घर नहीं पहुंचे थे, जिसके चलते वह उन्हें बुलाने के लिए निकला था। पिंक सिटी से वह कजरवारा मार्ग पर था तभी सामने से पहुंची तेज रफ्तार हाइवा एमपी 04 एचई 7779 के चालक ने अमन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन का सिर हाइवा के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । सड़क चक्का जाम में उपस्थित क्षेत्रीय जनों ने बताया कि अमन माता-पिता की इकलौती संतान था। 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह निजी कंपनी में नौकरी करने लगा था। नौकरी के साथ वह पढ़ाई भी कर रहा था। अमन की मां घर गृहस्थी संभालती है। सड़क हादसे में बेटे की मौत की खबर मिलते ही अमन के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था । हाइवा जब्त, चालक गिरफ्तार । मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया। हादसे को अंजाम देकर मौके से भागे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिले में रेत की निकासी पर प्रतिबंध है। हाइवा में रेत लोड थी, जिससे पानी का रिसाव हो रहा था। अनुमान लगाया जा सकता है कि नर्मदा से रेत निकालकर सीधा परिवहन किया जा रहा है। बिल्डरों के भवन निर्माण के लिए नो एंट्री में भी भारी वाहनों के आवागमन की खुली छूट दी गई है ।क्षेत्रीयजनो ने हाइवा मालिक व चालक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मृत युवक के स्वजन काे आर्थिक सहायता दी जाने की मांग की है ।

Related posts

वेटरन एथलीटों ने किया शहर को गौरवान्वित विजेता एथलीटों का हुआ सम्मान   

Ravi Sahu

नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्ट्रांगरूम एवं मतदान सामाग्री वितरण स्थल का लिया जायजा

Ravi Sahu

महापौर प्रत्यासी डॉ जितेंद्र जमादार जी का हाईकोर्ट एवम जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क

Ravi Sahu

उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रिक्शा चालक के चेहरों में आई मुस्कान 

asmitakushwaha

परिसंघ जबलपुर के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का स्वागत कर किया सम्मान

Ravi Sahu

आदित्या शर्मा बने भाजपा युवा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment