Sudarshan Today
जबलपुर

बाल संरक्षण के लिए सिंगल खिड़की की स्थापना

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जबलपुर ने जानकारी दी है कि भिक्षावृति करने कुड़ा, पन्नी बीनने, श्रम करने, गरीबी और अन्य विपरीत परिवारिक परिस्थितियों के कारण सड़क पर रहने वाले बच्चों के परिवार के सुद्ढीकरण हेतु विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने एवं ऐसे बच्चों के संरक्षण तथा भरण-पोषण करने बच्चों को परिवार में पुर्नस्थापित करने, शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके समग्र पुनर्वास हेतु मध्यप्रदेश राज्य के लिए सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुर्नवास हेतु नीति 2022 जारी की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिवार की सहायता हेतु जिले में एकल खिड़की की स्थापना की गई है जिसके कार्यालिय चाइल्ड लाइन 1098, पता- 599 स्नेह सदन कैम्पस साउथ सिविल लाइन जबलपुर है। इसमें नामांकित व्यक्तिय्यों में रोहित सिंह उड़के, चाइल्ड कोर्डिनेटर जबलपुर, पवन सोनी चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर व अंकित पटेल चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर हैं। उन्होंने संपर्क 0761-2620508,0761-2620471, 9755332628, 7987935862,9424305206 हैं। एकल खिड़की पर 18 वर्ष आयु तक के सड़क पर रहने वाले बच्चों की समस्या-सहायता हेतु आवेदन एवं टेलीफोनिक सूचनाएं प्राप्त की जाएगी। बच्चे स्वयं अथवा उनके सहयोग हेतु कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित होकर अथवा संपर्क नम्बरों पर समस्या संबंधित जानकारी दे सकता है। चाइल्ड लाइन 1098 चौबीस घंटे संचालित होने वाला आपातकालीन सहायता केन्द्र है।

Related posts

हनुमान जी की रसोई संस्था निस्वार्थ भाव से दे रही जरुरतमंदों को भोजन

asmitakushwaha

गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में,देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त

Ravi Sahu

भू-माफियाओ का शहर में फैलता जा रहा जाल 

asmitakushwaha

मतदान दल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों – मांग मतदान दल की सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध कराये जाये मांग

Ravi Sahu

जगत बहादुर अन्नू जनता का सेवक डॉ, जामदार सिर्फ डॉक्टर विवेक कृष्ण तंखा

asmitakushwaha

सांसद राकेश सिंह ने कोलकाता की नई वायुसेवा का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment