Sudarshan Today
बैतूल

नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

बैतूल/मनीष राठौर 

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। निर्वाचन पर्यवेक्षण के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, जिससे वे आयोग से सतत सम्पर्क में बने रहें।

सिंह ने कहा है कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पूर्व से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से सम्पर्क के लिए मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किये जाने की व्यवस्था पूर्व से ही की जाती रही है।

मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ले जा सकेंगे मोबाइल फोनसचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि मीडियाकर्मियों को मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया कक्ष तक मोबाइल, कैमरे और वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति होगी।

Related posts

 एटीएम से पानी की बॉटल और फास्टटैग का कनेक्शन,BJP लिखी कार जप्त,पुलिस ने चार दिन में पकड़ा चोरों को

asmitakushwaha

प्रातः भ्रमण के बहाने नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने टटोली व्यवस्था की नब्ज अचानक .. सुबह पहुंचे नगर परिषद कार्यालय

Ravi Sahu

अतिप्राचीन सिद्धस्थल देवभूमि श्री महावीर देवस्थान में गर्भगृह के समीप किसकी अनुमति से बनाया गया सामुदायिक भवन..?

Ravi Sahu

क्या फायनेंस कंपनी चैंक बाउंस कानून 138 का मुकदमा चला सकती हैं?

rameshwarlakshne

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

।श्री विनायकम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

manishtathore

Leave a Comment