Sudarshan Today
जबलपुर

गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में,देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन

जबलपुर: गांजे की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को देशी 1 पिस्टल,1कारतूस,7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये एवं मोबाईल सहित पकडा गया । थाना प्रभारी केण्ट अरविन्द चौबे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चिकनी रोड के पास सर्वेन्ट क्वाटर के सामने गली नम्बर 2 सदर में एक युवक फुल वाह की गुलाबी टीशर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने अपनी कमर में देशी कट्टा खोसे हुये कोई अपराध करने की नीयत से खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मोह. फैजान अंसारी उम्र 37 वर्ष निवासी कब्रिस्तान रोड मोनीपुरा नागपुर जिला नागपुर महाराष्ट्र वर्तमान पता सर्वेन्ट क्वाटर पासी मोहल्ला सदर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर देशी पिस्टल जिसमे 1 कारतूस लोड है खोंसे मिला, उक्त देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो मोह. फैजान अंसारी ने अपने सर्वेन्ट क्वाटर में गांजा बेचने के लिये रखना बताते हुये बताया कि सर्वेन्ट क्वाटर गली नम्बर 2 पासी मोहल्ला सदर में मेरे जीजा नईम खान का क्वाटर है जिसमें बहन रहती है मेरे जीजा नईम खान की मृत्यु 2022 में हो गयी थी जीजा की मृत्यु के बाद से जीजा के क्वाटर में मैं रह रहा हूॅ। 21-7-22 को मेरी बहन घर पर नहीं थी मैने गांजा बेचने के लिये लाया था जो मैंने सर्वेन्ट क्वाटर नम्बर 5 में छिपाकर रखा हूॅ, आरोपी के बताने पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को हमराह लेकर आरोपी के बताये स्थान में दबिश दी गयी तलाशी लेने पर आरोपी के क्वाटर के बेडरूम में आरोपी द्वारा छुपाकर रखा हुआ एक विमल पान मसाला के थैला में 7 नग खाकी टेप से लिपटे पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तौल करने पर 7 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपी मोह. फैजान के कब्जे से 7 किलो ग्राम गांजा, एक रियलमी कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध प्रथक से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी को अवैध शस्त्र एवं गांजे के साथ के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक गनपत लाल मर्सकोले, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक दिनेश बघेल, शक्ति, नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

पदमश्री श्रीमती भूरी बाई का सम्मान

Ravi Sahu

सरदार सुरजीत सिंह बने भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव

asmitakushwaha

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का शुभारंभ धूम धाम से

Ravi Sahu

यादव महासभा जबलपुर ने नवनिर्वाचित महापौर का किया भव्य स्वागत सम्मान

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश गटका टीम दल राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुए रवाना

Ravi Sahu

हनुमान जी की रसोई संस्था के द्वारा जरुरतमंद राहगीरों व रिक्शा चालकों को निरन्तर प्रदान किया जा रहा निःशुल्क भोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment