Sudarshan Today
जबलपुर

सहायक षिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल होने पात्र माना जाए-मांग क्रमोन्नति प्राप्त षिक्षकों की हो रही उपेक्षा

राज्य षिक्षा केन्द्र के तुगलगी आदेष से क्रमोन्नति प्राप्त षिक्षकों के साथ नाइंसाफी

संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर- मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज आयुक्त राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल के नाम कमिषनर जबलपुर संभाग जबलपुर अधीक्षक मार्टिन के द्वारा सहायक षिक्षकों एवं षिक्षकों के साथ हो रही नाइंसाफी के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने बताया अभी हाल ही में राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा एक आदेष जारी कर बी.आर.सी एव ंबी.ए.सी, ए.पी.सी की प्रतिनियुक्ति पर परीक्षा के माध्यम से पदस्थापना हेतु आदेष जारी किया गया है जिसमें सिर्फ व्याख्याताओं, उच्च माध्यमिक षिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक जो 56 वर्ष से कम आयु के है वे ही परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे यह तुगलगी आदेष से सहायक षिक्षकों एवं षिक्षकों में रोष व्याप्त है।
संघ ने आगे बताया कि जो सहायक षिक्षक और षिक्षक लगभग 30-35 वर्षों से विभाग में अपनी सेवा देते आ रहे हैं वे अनुभव और योग्यता तो रखते ही हैं साथ ही वे द्वितीय और तृतीय क्रमोन्नति पाकर व्याख्याता का वेतनमान पा चुके हैं ऐसे में राज्य षिक्षा केन्द्र के द्वारा प्रतिनियुक्ति की लिखित परीक्षा में उन्हे शामिल नहीं करना उनका अपमान है उनकी योग्यता, अनुभव एवं वरिष्ठता का मजाक उड़ाने के समान है यही कारण है कि अनुभवहीन षिक्षकों को बी.आर.सी, बी.ए.सी, ए.पी.सी बनाने से सिर्फ और सिर्फ षिक्षा विभाग का शैंक्षणिक स्तर गिर रहा है। अतः षिक्षा का स्तर सुधारने हेतु क्रमोन्नत प्राप्त और अनुभवषील सहायक षिक्षकों एवं षिक्षकों को प्रतिनियुक्ति परीक्षा में शामिल किया जाना चाहिए।
संघ के जिलाध्यक्ष- रॉबर्ट मार्टिन, स्टेनली नॉबर्ट, दिलीप सिंह ठाकुर, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, हेमंत ठाकरे, आरती खनाल ,योगेश ठाकरे, हरिचरण पटेल ,एनोस विक्टर, रॉबर्ट फ्रांसिस, सुनील झारिया, गुडविन चार्ल्स, उमेष सिंह ठाकुर, रऊफ खान, विनय रामजे, धनराज पिल्ले, विनोद सिंह, अफरोज खान, नीरज मरावी, सुधीर अवधिया, सुधीर पावेल, मानसिंह आर्मो, संजय राजपूत, संदीप यादव, फिलिप अन्थोनी, गोपीषाह, नीरज वर्मा, सतीष त्रिपाठी, विनोद साहू, शरीफ अंसारी, आषीष कोरी, विजय झारिया, आषाराम झारिया, एस.बी.रजक, रामकुमार कतिया, सतीष दुबे, भास्कर गुप्ता, विरेन्द्र श्रीवास, संतोष चौरसिया, नितिन तिवारी, समर सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह, मुकेष चंदेल, भास्कर गुप्ता, राजेष सहारिया, अषोक परस्ते, सतीष दुबे, अनूप डाहट, विरेन्द्र श्रीवास, आकाष भील, मुकेष प्रधान आदि ने आयुक्त राज्य षिक्षा केन्द्र से मांग की है कि क्रमोन्नत प्राप्त षिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए।

Related posts

युवाओं में व्यसनों से उत्पन्न विवाद में मध्यस्थता स्थापित करें संवाद सेमिनार का हुआ आयोजन एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में

Ravi Sahu

कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार,18 कारतूस जप्त

Ravi Sahu

गैस तस्करी में लिप्त 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रूपये जप्त

Ravi Sahu

पदोन्नति नही , पदनाम दिया जाये कोरोना योद्वाओं ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य से लगाई गुहार

Ravi Sahu

नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्ट्रांगरूम एवं मतदान सामाग्री वितरण स्थल का लिया जायजा

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में आज दिनाॅक 1 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये

Ravi Sahu

Leave a Comment