Sudarshan Today
जबलपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में आज दिनाॅक 1 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव को साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी पुलिस व्यवस्था का जायाजा लिया मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुये सभी की हौसला अफजाई कर कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य मतदान एवं मतगणना को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना है जबलपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण दिनांक 1 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत पाटन, शहपुरा, मझोली में मंतदान एवं मतगणना सम्पन्न होना है । द्वितीय चरण के जनपद पंचायत चुनाव में कुल 692 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। जिसमें 203 मतदान केन्द क्रिटिकल तथा 489 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेंणी के हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन पर क्रिटिकल मतदान केन्द्र में 02 वर्दीधारी -01 प्र.आर./01 आरक्षक, 01 होमगार्ड एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तथा सामान्य मतदान केन्द्र में 01 वर्दीधारी-01 प्र.आर/01 आरक्षक/ 01 होमगार्ड सैनिक एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है तथा उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों की 12 मोबाईल एवं थाना प्रभारियों की 24 मोबाईलों के अलावा अतिरिक्त 81 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं जो लगभग 10 मिनट के अंतराल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थिति पर निगाह रखेंगी । पेट्रोलिंग मोबाइलों में 1 उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक/आरक्षक, 2 विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में रिजर्व बल की पृथक व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर एवं पेट्रोलिंग मोबाइलों में लगभग 2500 का बल तैनात किया गया है जिसमें जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड तथा विशेष पुलिस अधिकारी शामिल है।
आज 1 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी पुलिस व्यवस्था का जायाजा लिया मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को आदेशित किया कि मतदान केन्द्र के अंदर एजेन्ट मोबाईल नहीं रखेंगे, मतदान करने वाला मतदाता भी मतदान केन्द्र के अंदर मोबाईल लेकर नहीं जावेगा। 100 मीटर के दायरे में अनावश्यक खड़े लोगों को (मतदाता को छोडकर ) तत्काल हटाया जाये, यदि मतदान कर लिया गया है तो घर जाने को कहा जाये। मतदान केन्द्र के आसपास अनावश्यक किसी भी प्रकार का कोई जमावड़ा नहीं होना चाहिये। 200 मीटर दायरे के पश्चात ही एजेन्ट की कुर्सी टेबिल लगी हो सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई मतदान से सम्बंधित समस्या आती है तो तत्काल अपने थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी को सूचित करें ताकि तत्काल समस्या का निदान कराया जा सके।
आपने सभी से चर्चा करते हुये सभी को अच्छी ड्यूटी के लिये बधाई दी एवं हौसला अफजाई कर कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य मतदान एवं मतगणना को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना है।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बालगंगाधर तिलक वार्ड भाजपा प्रत्याशी उपासनी रामदयाल यादव ने किया स्वागत

Ravi Sahu

नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी होंगे डॉक्टर जितेन्द्र जामदार

asmitakushwaha

चोरी की रेत का अवैध परिवहन करते हुये आरोपी टैक्टर चालक गिरफ्तार, टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त

asmitakushwaha

शातिर बदमाश जब्बार पर एन.एस.ए. के तहत वारंट जारी

asmitakushwaha

बरेला पुलिस की कार्यवाही अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ़्तार

asmitakushwaha

विकासखंड खेलकूद का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

Leave a Comment