Sudarshan Today
भैंसदेही

हमलापुर-मलकापुर-बरसाली मार्ग के किमी 11 पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग बैतूल-खंडारा  बरसाली आमला रहेगा

बैतूल मनीष राठौर

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा हमलापुर-मलकापुर-बरसाली मार्ग के किमी 11 पर माचना नदी (ग्राम भिलावाड़ी) में 29 जून को भारी बारिश के कारण मार्ग के साइड में अत्यधिक कटाव होने के कारण उक्त स्थान से समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन एवं आम जनता के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग बैतूल-खंडारा-बरसाली-आमला रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश से उक्त मार्ग के साइड में अत्यधिक कटाव होने से उक्त स्थान से वाहनों का आवागमन मुश्किल हो जाने एवं कोई अप्रिय घटना घटित होने एवं जान-माल की क्षति होने की प्रबत संभावना को मद्देनजर रखते हुए सार्वजनिक सुरक्षा, जनसुविधा एवं जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्थान से समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन एवं आम जनता के आवागमन को दो जुलाई 2022 से 25 जुलाई 2022 तक की कालावधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को वैकल्पिक मार्ग पर सुचारू आवागमन के संबंध में निर्धारित चिन्हांकन लगाना सुनिश्चित करने, मार्ग प्रतिबंधित होने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं क्षतिग्रस्त मार्ग की आकस्मिक मरम्मत हेतु सुसंगत कार्रवाई करते हुए 25 जुलाई तक आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

आदिवासी आंचल पहली बार समर कैंप का आयोजन।

asmitakushwaha

तीर्थदर्शन यात्रियों का दल रवाना हुआ

Ravi Sahu

सभी के साझा प्रयासों से ग्राम पंचायतों को सुरक्षित बनाने की शपथ

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित हुआ विशेष व्याख्यान

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय जयवंती हाकसर बेतूल में महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर महिला के होने अपराध बाल विवाह तथा घरेलू हिंसा के संबंध विशेष समझाइश दी

asmitakushwaha

11 माह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा टीकाकरण, हितग्राही हो रहे परेशान, वार्ड वासियों ने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment