Sudarshan Today
भैंसदेही

सभी के साझा प्रयासों से ग्राम पंचायतों को सुरक्षित बनाने की शपथ

 आवाज संस्था नवनिर्वाचित पंचायत कमेटी व जनप्रतिनिधियो के साथ मिलकर, बाल अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास ।

भैसदेही/मनीष राठौर

बाल तस्करी व अन्य बाल अपराधो को रोकने हेतु आवाज संस्था द्वारा भिन्न-भिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है | जिसमे प्रशासनिक अधिकारियो एस.डी.एम. के. सी. परते, तहसीलदार नीरज कालमेघ , एस.डी.ओ.पी. एस.सी. बोहिते, भैसदेही थाना प्रभारी सतीश अंडमान, भैसदेही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह ठाकुर, भैसदेही पंचायत इंस्पेक्टर रितेश कवडकर , महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उषा मसीह, विकास खंड भैसदेही शिक्षा अधिकारी जी.सी. सिंह व जिले से श्रम विभाग के अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी व् महिला बाल विकास बैतूल, बाल कल्याण समति व अन्य विकास खंड व जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जो कि विकास खंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य भी है, की मदद से इन अपराधो पर अंकुस लगाने का प्रयास किया जा रहा है | जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे बच्चे, जिनको देखभाल व् संरक्षण की आवश्यकता है, उन्हें खोज कर, शासकीय योजनाओ का लाभ दिला रहे है | अवस्क बच्चो को, फ़ॉस्टर केयर, स्पोंसरशिप आदि | बंधवा मजदूर को मुक्त कराया जा रहा है ।  इसी क्रम में बीते रोज आजादी के 75 वे महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया। इस मौके पर देश को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई ग्राम पंचायत होती है । जिसमे ग्राम सभा का आयोजन कर , पंचायत की बेहतरी के लिए विकास एवं सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जिले के भैसदेही विकासखंड में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए 10 पंचायतों में सघनता से कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था आवाज द्वारा ग्राम सभा में बाल संरक्षण का मुद्दा उठाया गया। इसके लिए नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों की सहमति से ग्राम सभा पंजी में सभी आवश्यक बिंदुओं को अंकित कर चर्चा की गई । इसी क्रम में ग्राम पंचायत धामंनगाव , डोंडी, राजनी व अन्य पंचायतो में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने क्षेत्र में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सजगता से कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर धामंनगाव पंचायत के सरपंच सुनील उइके, उप-सरपंच सुखदेव देशमुख, सचिव अशोक यादव , ग्राम -राजनी से आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेणुका खांडवे, श्रीमती ज्योति गावंडे , धामनगाव पटवारी प्रतिमा राठौर , राजनी ग्राम कोटवार – नारायण, पंच – जयदेव कासदेकर, सुगरती , मिशन समृद्धि से ज्योति दवन्डे, आवाज संस्था जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ग्राम सभा मे बाल हितेषी मुद्दों पर बातचीत हुई व पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया ग्राम सभा उपरांत ग्राम का भ्रमण किया गया व कुछ हिग्रहियो के कहने पर आगनवाड़ी व छतिग्रस्त मकानों को देखा गया व उन्हें पटवारी व पंचायत कमेटी द्वारा उचित मार्गर्शन दिया गया ।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण,, नगर के अटल बिहारी स्टेडियम से लगाई दौड़

Ravi Sahu

ग्राम कौड़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई राशन मिलने की गुहार

Ravi Sahu

बुलडोजर पर बरात निकालना महंगा पड़ा झल्लार पुलिस ने जेसीबी चालक पर जुर्माना कर दिया है ।

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बने रानू ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ एवम युवाओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करेगे रानू ठाकुर

Ravi Sahu

नवागत सीएमओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

asmitakushwaha

बाबा खाटू नरेश के जन्म उत्सव पर 3 नवंबर को,,,, नगर में होगा महा संकीर्तन। संस्कार आस्था चैनल प्रसिद्ध भजन गायक मनोज कॉमेडे एवं बाबा श्याम के दुलारे भजन गायक बंटी सोनी मक्सी देंगे सु मधुर भजनों की प्रस्तुति

Ravi Sahu

Leave a Comment