Sudarshan Today
भैंसदेही

शासकीय महाविद्यालय जयवंती हाकसर बेतूल में महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर महिला के होने अपराध बाल विवाह तथा घरेलू हिंसा के संबंध विशेष समझाइश दी

बैतूल/मनीष राठौर

शासकीय महाविद्यालय जयवंती हाकसर बेतूल में महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर महिला थाना प्रभारी संध्या रानी सक्सेना हम राह स्टॉप प्रधान आरक्षक गीता महिला आरक्षक सीमा एवं साइबर सेल प्रभारी राजेंद्र राजवंशी एवं आसपास यूनिट के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र मान कर द्वारा आयोजित आऊट रीच कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें b.a. प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को महिला सेल प्रभारी सुश्री पल्लवी गौर मैम के द्वारा महिला संबंधी अपराध बाल विवाह तथा घरेलू हिंसा के संबंध में एवम ग्रामों शहर मोहल्ला मे महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में तथा नाबालिग बालिका ओ के साथ होने वाले अपराध जैसे 363 जैसे गंभीर प्रकृति के अपराधों में होने वाले सजा के संबंध में तथा महिलाओं के प्रति दिनोंदिन बढ़ते अपराधों की जानकारी से अवगत कराया साथ ही आसपास यूनिट के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र मानकर द्वारा वर्तमान में कम उम्र के बच्चो द्वारा हो रहे सुसाइड जैसे अपराध को रोकने हेतु समझाइश दी गई तथा महिला थाना प्रभारी संध्या रानी सक्सेना मैम द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम की योजना के साथ नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति रोकने हेतु आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही अन्य स्टाफ द्वारा भी महिला संबंधी अपराध एवं दिनोंदिन बैतूल क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए सजग रहते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की भावना आप सभी में होना आवश्यक है साथ ही साइबर प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम को रोकने हेतु पर्चे बांटे गए एवं साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए बुक्स छात्र एवं छात्राओं को वितरण किए गए और सायबर संबंधी अपराधों की प्रकृति कैसे सायबर अपराध के सिकार हो रहे है आप कैसे सायबर संबंधी अपराध से बचना है क्या क्या ध्यान रखे की सायबर अपराध से बचे रहे यह सब बताया गया तथा बैतूल पुलिस द्वारा थानों में ऊर्जा डेस्क की स्थापना उसके उद्देश्य एवं अभियां अभियां एस्कॉर्ट जोकि आम नागरिकों के बीच एक पुलिस सहयोग की भावना से छात्राओं को बताया गया एवं छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या साइबर संबंधी या अन्य प्रकार की होना पूछा गया एवम आवश्यक मोबाइल नंबर वितरण किए गए

Related posts

हमलापुर-मलकापुर-बरसाली मार्ग के किमी 11 पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग बैतूल-खंडारा  बरसाली आमला रहेगा

Ravi Sahu

झल्लार– शिवमहापुराण कथा का हुआ ध्वजपूजन

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदाता केंद्रों से पल-पल की जानकारी जुटाई की कम्युनिकेशन टीम 114 ग्राम पंचायतों में 414 मतदाता केंद्रों पर तैनात रहेगी टीम

Ravi Sahu

गांधी जयंती पर होेगा नगर गौरव दिवस का आयोजन

Ravi Sahu

श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात से 108 मीटर चुनरी लेकर आए

Ravi Sahu

झल्लार– भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment