Sudarshan Today
जबलपुर

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का हुआ समापन हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए जिला जूडो संघ के सचिव/कोचआबिद हुसैन खान ने बताया कि जबलपुर जिला जूडो संघ एवं खेल युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री त्रिभुवन दास मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल मिलोनीगंज में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. डी. के. गुप्ता प्राचार्य सी.एम. राइजिंग स्कूल के मुख्य अतिथि एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी आशीष पांडे, शाला प्राचार्य अजय कुमार तिवारी, असगर अली (अस्गी), उमाशंकर पटेल (कुश्ती), आरके मिश्रा, मीनू कांत शर्मा, सत्येंद्र गुरु के विशिष्ट आतिथ्य में तथा संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई , उपस्थित अतिथियों का स्वागत आयोजन समितियों की ओर से वृक्षारोपण को ध्यान में रखते हुए पौधे देकर किया। श्री खान ने आगे बताया कि संपन्न हुई इस एक दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं बालिका वर्ग में:- मीटी सिंह, वैष्णवी लोधी,आद्रिका सुहानी, जानवी शर्मा,परी साहू, अक्षिता गोटिया, अलीना शाह, आयुषी गोटिया, एंजेल चौकसे, वैष्णवी तिवारी, जिया गौर, मंतशा अली,बुशरा नाज, नंदनी कश्यप,जबजी कौर,उम्मी रुमा अंसारी,सिमरन फिरदौस,अनुष्का शर्मा,राहिला फलक, जिया अंसारी,खुशी सेन,कुलसुम शाह, उम्मे हबीबा, चेतना परिहार, फरहत नाज,अमरीन फिरदौस, आराधना राव,रिमशा अंजुम, सारा परवीन, अरसिल रिजा, सुनैना सतनामी,साहिबा अंसारी, जोया फातिमा, प्रिया परवारी, दुर्गा यादव, अलीशा कुशवाहा, शिरीन फातिमा, पूजा पटेल, पूनम पटेल,आरती चढ़ार, पुष्पा वंशकार,रूपाली राव,नौशीन अंजुम,सारका अंजुम,ताजवर अंजुम।
बालक वर्ग में:- पीयूष शर्मा, एहसन अंसारी, आरूष पहारिया, अंश पटेल, रणवीर सिंह, आदर्श चढ़ार, वेद सेन, शिवा कासी, निहाल लोधी, अरनव मांग मराठा, यश लोधीं, मोहम्मद फुरकान, प्रियांश अग्रवाल, रितेश पांडे, रूबल यादव, शुभ असाटी, अर्थ विश्वकर्मा, हर्ष श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, नयन पटवा, गर्व गुप्ता, श्रेयश सोनी, मोहम्मद जफर, अंश श्रीवास, आराध्य सरावगी, अंकुश गुप्ता, अर्जुन यादव, शिवा पाटले, कैलाश पाटले, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अब्दुल्ला, हर्षित पाठक, अर्पित भरद्वाज, रेयान शाह, तौफीक मंसूरी, जोएब खान,हर्षित परिहार, आर्यन दिक्षित, आर्यन बाल्मिक, अमित श्रीवास्तव,आदिल मंसूरी, प्रिंस वर्मा,कृष्णा कुशवाहा, इस्माइल अंसारी, जुबेर मंसूरी, प्रियांश सोनी, मोहम्मद तौहीद, मोहम्मद नियाज, विवेक कुमार, शफीउर रहमान,शिवम कुमार, अर्पित कुमार आदि है प्रतियोगिता को संपन्न कराने में एडवोकेट अताउल रहमान अंसारी, सैयद फैजान,दिव्या सोनी,आफरीन बानो, बुशरा अंजुम,आदि ने निभाया कार्यक्रम को सफल बनाने में तावेज अली, मनीष श्रीवास्तव, राजिक अंसारी, ओवैस, विक्रम राजपूत,कमलेश यादव, जोहेब मंसूरी एवं निसार अहमद का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शेड्यूल तय कर दिया गया है

Ravi Sahu

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश खेल संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र ज्ञापित किया

Ravi Sahu

गैस तस्करी में लिप्त 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रूपये जप्त

Ravi Sahu

एमएसएमई को लेकर बैठक संपन्न

Ravi Sahu

तिलक वार्ड के पूर्व पार्षद का जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने फूलों की वर्षा कर गुलाबों के फूल साथ मुख मिष्ठान कर किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment