Sudarshan Today
up

18 वर्ष की सेवा के बाद शिक्षक वेदप्रकाश सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

अटेली खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ी ईंट भट्टा से शिक्षक वेद प्रकाश 18 वर्ष की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गए। सहज स्वभाव के शिक्षक वेदप्रकाश की सेवानिवृती पर स्टाफ व अन्य लोगों ने भावभीनी विदाई दी
विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नांगल गांव के सरपंच धर्मेंदर कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं।
मुख्यशिक्षक चंदन सिंह ने कहा की आज वे अध्यापन सेवा से निवृत जरूर हो रहे हैं, लेकिन शिक्षक हमेशा ज्ञान का उजियारा फैलाता है अतः सेवानिवृति के बाद भी समाज सेवा से जुड़े रहे।
इस अवसर पर मा. राजेश उन्हाणी ने कहा कि हमें जीवन में राह दिखाने वाले शिक्षक के योगदान को जरूर याद करना चाहिए।
मनमोहन वर्मा ने उनके शिक्षकीय कार्यकाल, स्वभाव और उनके योगदान को याद किया।
अपनी विदाई समारोह में वेद प्रकाश बोले कि बोले मैं ड्यूटी से मुक्त हो रहा हूं, आप सभी के रिश्तो से नहीं। रिश्ते जीवन भर यूं ही चलते रहेंगे।
अपनी सेवानिवृति के अवसर पर उन्होंने बच्चों के लिए अपनी नेक कमाई में से एक कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की जिसकी उपस्थित जनो ने बहुत प्रशंसा की।
विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित जीपीएस नांगल से ईश्वर सिंह, जीपीएस काँटी से कमल, जीजीपीएस खेड़ी से मनमोहन, विक्रम सिंह जीपीएस बिहाली से राजेश शर्मा व एस एम सी प्रधान दयाराम ने उनके स्वस्थ दीघार्यु जीवन की कामना की।
अंत में पूरा स्टॉफ वेदप्रकाश को उनके निवास स्थान उनिंदा (अटेली )तक छोड़ने गया।

Related posts

पोखरे में डूबने से बालक की मौत

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर विशेष महत्त्व हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी जी ने बताया

asmitakushwaha

श्री आनंदेश्वर मंदिर कटरा में विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

नगर चेयरमैन ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

कानपुर देहात दुर्वासा ऋषि आश्रम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी नरेंद्र पाल सिंह

Ravi Sahu

उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय की महिला प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment