Sudarshan Today
upबलिया

पोखरे में डूबने से बालक की मौत

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गाशंकर की रिपोर्ट

 

सिकन्दरपुर(बलिया) रविवार की दोपहर नगर के मोहल्ला भीखपुरा निवासी परिवार के सदस्यों के साथ ‘खौरा ‘के कार्यक्रम में गए हुए थे, जिसमे तीन वर्षीय बालक की पोखरा में डूब कर मौत हो गई।बालक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्धी मोहल्ला निवासी रामचन्द्र जायसवाल करीब चार दशक पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे।उनके गायब होने के बाद से ही परिवार वाले उनका इस उम्मीद में काम क्रिया नहीं कर रहे थे कि सम्भवतः वह जिंदा हों और वापस घर आ जाएं।जब उनके आने की उम्मीद खत्म हो गई तो परिवार वाले उनके काम क्रिया की तैयारी करने लगे।तैयारी के क्रम सनातन व्यवस्था के अनुसार आज स्व.रामचन्द्र का ‘खौरा’ था जिसके लिए परिवार के छोटे बड़े सभी सदस्य और महिलाएं मोहल्ला में ही स्थित हिरानन्दी के पोखरा पर गए हुए थे।इस दौरान परिवार के सचिन जायसवाल उर्फ पल्लू का तीन वर्षीय पुत्र रजत खेलते हुए कब पोखरा में गिर कर डूब गया,किसी को पता नहीं चला।जब सभी लोग पोखरा पर से वापस घर चलने की तैयारी करने लगे तो पता चला कि सचिन का पुत्र रजत गायब है।इस बात का पता चलते ही मन में तरह तरह की शंका पाले घूम घूम कर रजत की तलाश करने लगे किन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया।उसी दौरान करीब दो घण्टे बाद दो युवकों ने पोखरा के पानी में उतर कर तलाश किया तो पानी के अन्दर रजत की लाश मिली।लाश मिलते ही मौजूद परिवार वाले दहाड़ें मार कर रोने लगे।इस घटना से जहां पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी।वहीं, परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मच गया। तीन भाई और दो बहनों में छोटा रजत सबका प्यारा था। उसकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है। वहीं, जीवित्पुत्रिका व्रती मां डोली जायसवाल बेसुध पड़ी है। आस-पास के लोगों की भीड़ उनके दरवाजे पर जुटी है।

Related posts

खेत मे कल मिला था एक युवती का शव ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Ravi Sahu

भारतीय केसरिया वाहिनी महिला विभाग का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लखीमपुर।

Ravi Sahu

पुखरायां नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक

Ravi Sahu

गाँव पहुँच कर लंपी बीमारी पशु डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया जानवरों का इलाज

Ravi Sahu

सरयू नदी में डूबा किशोर, पसरा मातम, दोस्तों के साथ कठौड़ा सरयू नदी में स्नान करते समय हुई घटना

asmitakushwaha

अकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आकर धान की रोपाई कर रही एक महिला की मौत हो गई वहीं चार अन्य झुलस कर घायल हो गए

Ravi Sahu

Leave a Comment