Sudarshan Today
बोड़ा

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया।

योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचे०नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल

सुदर्शन टुडे ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

बोड़ा:- नगर परिषद बोड़ा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण कार्यक्रम भी किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विनोद जयसवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ,नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल ,उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार,व पार्षद गण राजु भिलाला,राहुल पाटीदार ,ओर रूपल जयसवाल,गोरव जयसवाल,महेश पाटीदार एवं परिषद कर्मचारिगण सहित कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर नगर परिषद बोड़ा सीएमओं श्रीराम लाल कुशवाहा,ओमप्रकाश शर्मा, पार्षद गण सहित कई भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थित में शिविर संम्पन हुआ।जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल द्वारा विस्तृत जानकारी दी कहा की जनहित की योजनाओं से वंचित ना रहे सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचे।इसी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वार्ड प्रभारी योजनाओं की जानकारी देने में कही कोई कसर ना छोड़े ओर जितनी भी योजनाए है लोगों तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें।नगर परिषद उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ पहुँचे इसके लिए सभी आगे आए ओर योजनाओ का लाभ ले।सीएमओं ने कई प्रकार की योजनाओं से लाभाविंत हितग्राहियों की सूची पकड़कर सुनाई। इसी कड़ी में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने उध्बोधन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जानकारी दी 17 सितम्बर से 31 अक्टूम्बर तक सभी वार्डो में शिविर लगाएं जाएगे।जिसमे जिसमे जो भी लोग व नगवासी शासन द्वारा चलाये जा रही योजनाओं से वंचित है उनको आवदेन करना है।वह उनका निराकरण भी वार्ड में किया जाएगा।इसी अवसर पर कार्यक्रम उपस्थित जनो ने व्रहद पौधा रोपण कार्यक्रम किया।जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर पोधे लगाए।इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विनोद जयसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष निकिता जयसवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार,अध्यक्ष प्रतिनिधि करण जयसवाल,पार्षद गण राजु भिलाला,महेश नाथ, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पाटीदार,भाजपा नेता गौरव जयसवाल, अरविंद प्रजापति,नेवी ऑफिसर रूपल जयसवाल,जगदीश परमार,वरिष्ठ नेता मोहन गुप्ता नगरसेठ,महेश पाटीदार,भूपेंद्र रुहेला,सोनु राणा,गोविंद सेन,संतोष पाटीदार,घनश्याम गोवा,विष्णु प्रसाद गूदेनिया,शिवनारायण रुहेला,राधेश्याम मालवीय,माखन जाटव,विष्णु मालवीय,सजंय ख़ंगरवाल,कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।ओर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी की लंबी उम्र की कामना की।*नगर परिषद बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हितग्राही मुलक योजना अंतर्गत लाभांवित योजनाएं* –

(1) पीएम स्वनिधि योजना।

(2) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन। (3)योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना।

(4)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना।

(5)राष्ट्रीय परिवार सहायता।

(6) समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन। (7)मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना।0 6 वर्ष से अधिक की आयु के बहु विकलांगता बौद्धिक।

(8) दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना।

(9) मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सहायता योजना।

(10) दिव्यांग छात्रवृत्ति।

(11) निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना।

(12) निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना।

(13) मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत भवन सनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन।

आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राही आवश्यक दस्तावेज जमा कर योजनाओ का लाभ ले।

Related posts

पुलिस थाना बोड़ा में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न जिसमे श्री गणेश उत्सव ओर डोल ग्यारस को धूमधाम मनाया जाएगा

Ravi Sahu

गरीबों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, प्यार और अपनेपन की मिसाल दे गाया त्योहार* पुलिस ने मिठाई खिला कर दिया संदेश।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश सरकार के लिए बेटी बोझ नहीं वरदान : मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना उत्सव बोड़ा में संपन्न

Ravi Sahu

बोड़ा थाना प्रभारी ने नागरिको से सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुने मकानों की पूर्व में थाने मे सूचना देने की अपील की

Ravi Sahu

अंधेरियां बाग माता मंदिर में मां काली को लगाया छप्पन भोग बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने की महाप्रसादी ग्रहण, रात 12 बजे तक चलते रहे दर्शन। 

Ravi Sahu

मृतक छात्र के संबंध में वास्तिकता कि पड़ताल करने पत्रकारो के साथ मास्टर की गुंडागर्दी

asmitakushwaha

Leave a Comment