Sudarshan Today
बोड़ा

पुलिस थाना बोड़ा में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न जिसमे श्री गणेश उत्सव ओर डोल ग्यारस को धूमधाम मनाया जाएगा

सुदर्शन टुडे पत्रकार ०ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

बोड़ा:- रविवार शाम को 6 बजे पुलिस थाना बोड़ा परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न। इस साल सनातन धर्म के प्रमुख त्योहार श्री गणेश उत्सव ओर डोल ग्यारस को धूमधाम से मनाया जाएगा। बोड़ा शहर के सभी मंदिरों के डोल विमान एक साथ श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर (बगीची) पहुँचेगे ओर सभी डोल विमान की एक साथ महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण की जाएगी।इसके पहले 2 वर्षों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया था।लेकिन अब कोरोना गाइड लाइन हटने के बाद कस्बे गांव की पुरानी परंपरा एक बार फिर जीवंत होगी। सभी डोल एक साथ एक ही मंदिर बगीची में पहुँचेगे।यह निर्णय रविवार शाम को पुलिस थाना बोड़ा परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया।बैठक में पधारे गणमान्य नागरिको ने बताया कि 6 सितम्बर को दोपहर 3 बजे परम्परा के अनुसार श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर (बगीची) पूजा आरती के बाद भगवान डोल प्रारंभ होगा।जो पारंपरिक रास्तो से होता हुआ वापस हनुमानजी बगीची मन्दिर पहुचेगा।रास्ते में शहर के सभी मंदिरों के डोल विमान भी चल समारोह में शामिल होंगे। शाम को सभी विमान की एक साथ महाआरती के बाद अपने अपने मंदिरों के लिए लौटेगे।

ओर साथ मे श्री गणेश उत्सव झाँकी समितियों की बेठक भी पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी रामनरेश राठौर ने ली।जिसमे गणेश उत्सव के स्वरूप ,विसर्जन समारोह ओर आयोजन को लेकर चर्चा की गई।जिसमें गणेश उत्सव 31 अगस्त को गणेश चतुर्थीके साथ शुरू होगा ।पूरे उत्सव के दोरान सफाई ,सुरक्षा ओर बिजली की व्यवस्था नगर परिषद,पुलिस ,ओर स्थानीय प्रशासन की ओर से की जाएगी।

कुँवर कोठरी डेम में होगा झांकियो का विसर्जन

बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर कस्बे की सभी झांकियोकी गणेश प्रतिमाओंका विसर्जन शहर से बाहर कुँवर कोठरी डेम में किया जाएगा।

इस अवसर पुलिस थाना बोड़ा रामनरेश राठौर थाना प्रभारी ,पूर्व विधायक धुलसिंह यादव,विधायक प्रतिनिधि विनोद जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, सांसद प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता काका,नगर परिषद उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा,अशोक गुप्ता,पुखराज यादव,दिनेश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष चंदर सिंह रुहेला,प्रदीप जैन,हीरालाल यादव,गोरव जयसवाल,ओमप्रकाश राठौर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी,पार्षद प्रतिनिधि आशीष पालीवाल,रज्जाक खा मंसूरी, मनमोहन विश्वकर्मा,राहुल पाटीदार, पवन मालवीय,पार्षद जशरथ सिंह राजपूत,अखिलेश यादव, संतोष पाटीदार,सरपँच मिश्रीलाल हुलखेड़ी,सरजन सिंह राजपूत,कपिल पाटीदार,बबलू बना ,राहुल मेवाड़े,राधेश्याम राठौर,पार्षद महेश नाथ,मुकेश सिसोदिया,भूपेंद्र राजपूत,लखन रुहेला,अरविंद राजपूत,गोलू मेवाडे,आदि बोड़ा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।

Related posts

शिक्षक दिवस पर गेहूंखेड़ी के ग्रामीणों ने किया शिक्षको का सम्मान

Ravi Sahu

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना प्रमुख ,माही भीलाला को बोड़ा में दी गई श्रद्धांजली, सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।

Ravi Sahu

मतगणना०नगर परिषद बोड़ा में 6 भाजपा पार्षद ,4 कांग्रेस पार्षद 4 निर्दलीय पार्षद, वार्ड 06 में सपना आशीष पालीवाल ओर सरिता प्रदीप जैन को वोट बराबर मिले तो गोटी डाली गई जिसमें सपना आशीष (गब्बरा )पालीवाल जीते।

Ravi Sahu

पंच कुंडीय महायज्ञ शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीतमय कथा आज निकलेगी बोड़ा में बाबा महाकाल की शोभा यात्रा एवं नगर भृमण पर।

Ravi Sahu

केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्यप्रदेश कि बैठक सीतामऊ में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ जसवंत सिंह प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रदेशाध्यक्ष राधा राजपूत को किया नियुक्त

Ravi Sahu

भाजपा मंडल बोड़ा ने पितृ पुरुष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती मनाई।

Ravi Sahu

Leave a Comment