Sudarshan Today
बोड़ा

मृतक छात्र के संबंध में वास्तिकता कि पड़ताल करने पत्रकारो के साथ मास्टर की गुंडागर्दी

बैतूल खुलासा ब्यूरो चीफ राहुल नागले

संभव है कि मृतक छात्र शिक्षक की मानसिक प्रताड़ना से ग्रसित हो जिसके कारण चांटे का असर मृत्यु का कारण बन चुका है।

अगर यह साबित होता है कि मृत छात्र राम शिक्षक के क्रूर व्यवहार से मानसिक रूप से प्रताड़ित था जिस के डर से चाटे की मार से उसकी मौत हो चुकी है तो गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होता है

आशंका जताई जा सकती है कि इन सब घटनाओं को छुपाने के लिए पत्रकारों के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार करके जान से मारने की धमकी दी गई है तो पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के द्वारा विशेष जांच करवा कर मामले का खुलासा किया जाना न्याय हित मे होगा ।

क्या है पूरा मामला जाने..

बैतुल – नांदा के ग्राम पाट स्कूल का चर्चित मामला शिक्षक तुलसीराम यादव के चाटे से छात्र मृत राम पिता रामदास भलावी की सही जांच पड़ताल करके प्राचार्य आशा चौरसे से मामले की पुरी जानकारी इकट्ठा करने के लिए जिससे खबर प्रकाशित की जा सकती थी। जानकारी के अनुसार बैतूल के पत्रकार शशांक सोनक पुरिया पत्रकार स्वदेश न्यूज़ एवं नितिन आर्य विजय आर्य स्कूल पहुंचे परंतु प्राचार्य आशा चौरसे मौके पर मौजूद नहीं थी जिसका इंतजार बैतूल से पहुंचे पत्रकार कर रहे थे । जिसकी जानकारी मिलते ही प्रदीप यादव ,राजकुमार यादव , द्वारा स्कूल के छात्राओं एवं छात्र को उकसाकर उन्हें पत्रकारों को घेराबंदी करने के इशारे कर दिए गए। तब शिक्षक तुलसीराम यादव आसाराम यादव द्वारा पत्रकारों को कवरेज करने से रोका गया बल्कि स्कूल परिसर के अंदर असामाजिक तत्व को इकट्ठा करके पत्रकारों के साथ साथ मारपीट पर उतारू हो कर मोबाइल फोन एवं कैमरा से डाटा / सबूतों को नष्ट करने के इरादे से छीन कर पटक दिया गया। इन सब परिस्थितियों के पैदा होने से आदिवासी छात्र राम भलावी की मृत्यु का सही कारण मीडिया समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में प्रकाशित नहीं कर पाई जिला मुख्यालय से पहुंचे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रों के पत्रकारों को सही जानकारी देकर सहयोग करने के बजाए अगर उनसे जानकारी छुपाई गई है।बल्कि जानबूझकर डरा कर मां बहन की गंदी गाली देकर जो सुनने में बुरी भी लगी है। तथा जान से मारने की धमकी देकर अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। पत्रकारिता की स्वतंत्रता का अधिकार हनन करके कवरेज करने से रोका गया तथा घटना स्थल से लौटाया दिया गया है। तो इससे स्पष्ट है कि आदिवासी छात्र राम भलावी की मृत्यु का पूरा सच जानबूझकर छुपाया जाकर सत्यता एवं सबूतों को नष्ट करने की योजना बनाई जा चुकी है। जिससे सवाल यह उठता है। कि इस मामले में बैतूल से पहुंचे तीनो पत्रकारों को स्कूल के शिक्षकों ने सही जानकारी देने के बजाय जान से मारने की धमकी देने वाले शिक्षक और चौकीदार आरोपियों को निश्चित ही आदिवासी छात्र राम भलावी की मृत्यु की सही जानकारी रखते हैं अब होना यह चाहिए कि इस मामले को पुलिस अधीक्षक माननीय श्रीमाला प्रसाद अपने निजी कार्यालय के संज्ञान लेकर प्रदीप यादव राजकुमार यादव शिक्षक तुलसीराम यादव शिक्षक आसाराम यादव को तत्काल पुलिस कस्टडी में लेकर थाने से जमानत का लाभ ना देते हुए छात्र की मृत्यु के संबंध में पूरी सही जानकारी प्राप्त करें मामला पंजीबद्ध करें बल्कि पत्रकार शशांक सोनक पुरिया की एवं विजय आर्य नितिन आर्य की लिखित शिकायत एवं कथन लिए जाकर मामला दर्ज करके आरोपियों को न्यायालय पेश करें।जिसे आदिवासी मृत छात्र राम भलावी की चाटे मृत्यु होना अस्वाभिक लगती है।भूल चुक से त्रुटि सुधार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं ।

Related posts

अंधेरियां बाग माता मंदिर में मां काली को लगाया छप्पन भोग बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने की महाप्रसादी ग्रहण, रात 12 बजे तक चलते रहे दर्शन। 

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बालिकाओं का तिलक लगाकर, व पुष्प माला पहनाकर, पैर पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी बेटीयो का स्वागत सम्मान किया गया

Ravi Sahu

केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्यप्रदेश कि बैठक सीतामऊ में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ जसवंत सिंह प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रदेशाध्यक्ष राधा राजपूत को किया नियुक्त

Ravi Sahu

जीवन में सरलता से ही ईश्वर प्राप्ति होती है कथावाचक देवी चन्द्रकला जी श्री खेड़ापति हनुमानजी ,माँ चण्डी, शिव लिंग स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं इक्कीस कुण्डात्मक सप्त दिवसीय राम यज्ञ ओर श्री राम कथा।

Ravi Sahu

बोड़ा थाना प्रभारी ने नागरिको से सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुने मकानों की पूर्व में थाने मे सूचना देने की अपील की

Ravi Sahu

भोपाल में राठौर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (RJA) का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment