Sudarshan Today
BURAHANPUR

नेशनल लोक अदालत 11 मई को होगी आयोजित

तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

बुरहानपुर/25 अप्रैल, 2024/-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत हेतु धारा 138, पराक्राम्य लिखत अधिनियम के संबंध में अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य त्वरित एवं सुलभ न्याय आम जन को उपलब्ध कराना है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से धारा 138, परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रकरणों को चिन्हित करने एवं प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर अंतिम निराकरण किये जाने हेतु प्रेरित किया। दिनांक 11 मई, 2024 को नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु रखा जाएगा।

बैठक में सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री इन्दु कान्त तिवारी ने अधिवक्तागणों से लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उनके सुझाव आमंत्रित किये एवं अपील की, कि वे अपने राजीनामा योग्य लंबित अथवा पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) प्रकरणों को आपसी समझौते के आधार पर राजीनामा कर निराकृत करवायें। नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले विद्युत प्रकरण में मिलने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सरिता जतारिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अजय कुमार यदु, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री युनूस पटेल, सचिव श्री संतोष देवताले व अधिवक्तागण मौजूद रहे।

नशा मुक्ति सप्ताह का हुआ आयोजन

म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विशेष नशा मुक्ति अंतर्गत नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन पर 22 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2024 तक विशेष नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रेल्वे स्टेशन पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित रहा।

शिविर में सचिव श्री इंदु कान्त तिवारी ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 के संबंध में एवं विभिन्न प्रकार का नशा करने से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार पूर्वक आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि, नशा उन्मूलन हेतु सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में नशा नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं उपस्थितजनों तथा रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में आमजनों को नशा उन्मूलन के पम्पलेट वितरित किये गये।

Related posts

भाजपा के प्रति ऐसा विश्वास कि चुनाव से पहले दिखने लगा है स्पष्ट परिणाम

Ravi Sahu

विश्व धरोहर दिवस पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

महिलाओं ने हेल्थ सेमिनार शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक 4 साल के मासूम को बनाया अपना शिकार

Ravi Sahu

गणगौर उत्सव धुधाम से मनाया गया

Ravi Sahu

देशभर में बोहरा समाजजनों ने उत्साह के साथ मनाई ईद एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबादी

Ravi Sahu

Leave a Comment