Sudarshan Today
HARDA

पृथ्वी दिवस मनाया गया ग्राम बोथी में

सिनर्जी संस्थान के द्वारा

 और टेरे डेस होम्स के सहयोग से

हरदा जिले के रहटगांव तहसील के 12 ग्राम में चल रहे किशोर किशोरी संसाधन केन्द्र कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 22/4/24 को ग्राम बोथी में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसमें पप्पू पवार जी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण किस प्रकार से शुरुआत करने की जरुरत है

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण _अपने गांव के जल , जलवायु और जमीन के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें l जल सर्वधन के उपायों का अनुसरण करें l वृक्ष रोपण करें,अपने क्षेत्र में साफ सुथरा रखे

कृषि तकनीकों का उपयोग _जल संरक्षण, जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण के लिए नवीनतम कृषि पद्धति का उपयोग करें l स्थानीय कृषि परामर्श केंद्रों और कृषि विभाग के साथ सहयोग करे

कचरा प्रबंधन _कचरे का संग्रह,निस्तारण और पुनः चक्रण का प्रबंधन करें l कचरे को अलग अलग प्रकार के अनुसार स्रोत करें और पुनः प्रयोग का अवसर दे l

स्वच्छता अभियान _ स्थानीय स्तर पर जागरूक अभियान जिसमे गांव की सड़के, नालियां और सार्वजनिक स्थलों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयास करें l

शैक्षिक प्रोत्साहन _गांव के लोगो को पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व के बारे में शिक्षित करें स्थानीय स्कूल और समुदाय केंद्रों में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करें l

समुदाय बाग और वृक्षारोपण _समुदायों बाग और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करें यह गांव को हरित करने में मदद करेगा और प्राकृतिक वातावरण को सुरक्षित रखेगा l

स्थानीय स्वरोजगार का प्रोत्साहन _स्थानीय उत्पादों की प्रोत्साहना करे जो पर्यावरण संरक्षण को समर्थन करते हैं, जैसे की जैविक उत्पादों का उत्पादन और बेचना

जिसमे 7 गांव _ महुखाल, अम्बा, बोथी,बड़वानी, जवारधा, केलझिरी, मनासा के 110 युवाओं ने सहभागिता कि l

युवा साथियो ने मिलाकर निर्णय लिया कि हम हमारे द्वारा समुदाय में चर्चा करेंगे और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली,अपने गांव में वृक्ष रोपण करना, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गांव में समुदाय से चर्चा करना और फलों, सब्जियों, और पर्यावरण संरक्षण के लिए किट _नाशको का उपयोग ना करें ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ रहित परिवार को देख सके l

पन्नी का कम उपयोग करें, प्लास्टिक का उपयोग कम करें

सिनर्जी संस्थान से पप्पू जी पावर, रक्षा हिरवा, पिरथी काजले, सरोज परते, अनिल काजले सामिल रहे

Related posts

एसडीएम श्री परते ने राहत शिविर में भोजन व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Ravi Sahu

स्लग – छात्रा से छेड़छाड़ करने बाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं

Ravi Sahu

हरदा में हुए हादसे पर बुधवार को जिले में घंटाघर पर

Ravi Sahu

श्रीराम ट्रासपोर्ट फायनेंस कम्पनी से वाहन लोन लेकर लोन कि राशि नही चुकाने पर फायनेंस कम्पनी के द्वारा कोर्ट मे दायर किये गये मुकदमे मे आरोपी जगदीश पुरी गोस्वामी पिता सिद्धार्थ पुरी गोस्वामी को 6 माह कि सजा एवं 670075 रू का जुर्माना फायनेंस कम्पनी को अदा करने का निर्णय सुनाया

Ravi Sahu

कृष्णमुरारी अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग की सड़क और सरकारी गोहे की भूमि भी लोगों को बेची शिकायतकर्ता ने लोकनिर्माण विभाग में की शिकायत

Ravi Sahu

Leave a Comment