Sudarshan Today
manawarमध्य प्रदेश

आगामी लोकसेवा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए

 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान मनावर

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा 575 पुलिस बल के साथ कल रात्रि में काम्बिंग गस्त कर 170 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार किया, साथ ही 318 गुंडा, 134 निगरानी व 14 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर प्रभावी कार्यवाही की।
 काम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो, आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में उत्कष्ट कार्य करने पर पुलिस कप्तान द्वारा थाना कुक्षी, थाना मनावर व थाना टांडा पुलिस टीम को 10,000-10,000/- रुपयें नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई।

धार जिले में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर कार्यवाही, स्थाई/फरारी वारंटियो व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस कप्तान द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में धार पुलिस द्वारा 08 राजपत्रित अधिकारियो व 575 पुलिस बल के साथ रात्रि 10:00 बजे से प्रात: 05:00 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया। गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थानाक्षेत्रांतर्गत कुल 99 स्थाई व 71 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वही विभिन्न थानो के कुल 318 गुंडा, 134 हिस्ट्रीशीटर व 14 जिलाबदर बदमाशो को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

धार पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान की कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी निम्नांनुसार है-
स्थाई वारंट की संख्या गिरफ्तारी वारंट की संख्या आबकारी प्रकरण आर्म्स एक्ट प्रकरण गुण्डा चेक निगरानी चेक जिला बदर
99 71 35 10 318 134 14

पुलिस अधीक्षक धार द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो, आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में उत्कष्ट कार्य करने पर थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार व थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाबसिंह भयडिया व उनकी टीम को 10,000-10,000/- रुपयें नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

धार जिलें में विगत 24 घंटे में आबकारी एक्ट के 35 प्रकरणो में कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1250.04 बल्क लीटर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3,02,380/- रुपये व अवैध शराब परिवहन के दौरान उपयोग किए गए सोनालिका ट्रेक्टर-ट्राली (थाना धामनोद) कीमती 5,00,000/- व बोलेरो पिकप वाहन (थाना डही) कीमती 9,00,000/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 17,02,380/- रुपये को जप्त करने में सफलता हासिल की है।

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिलें में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार पुलिस को अनुभागवार “बलवा ड्रिल” का अभ्यास कराया जा रहा है।

जिलें में विगत 24 घंटो में आर्म्स एक्ट के 08 प्रकरणो में 08 आरोपियो के कब्जे से कुल 02 अवैध फायर आर्म्स, 02 जिंदा कारतूस व 06 धारदार चाकू/फालिए कुल मश्रुका कीमत 10,100/- रुपये को धार पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण निष्पादन हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी।
Follow Us – Sp Dhar @SP_DHAR_MP sp_dhar
Contact Us – Police Control Room Dhar – 7049101026

Related posts

कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीपीएम की टीम जिले में 18 जुलाई 2022 से घर घर जाकर दस्तक अभियान के अंतर्गत 05 वर्ष तक के बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण …

Ravi Sahu

लोक अदालत में 1करोड़ रूपये से अधिक के अवार्ड पारित

Ravi Sahu

हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भाजयुमो द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हुआ वृक्षारोपण

Ravi Sahu

कोई बहना शिक्षा पर तो कोई छोटी-मोटी जरूरतों तो कोई जमापूंजी बनाएगी

Ravi Sahu

भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भोजपुर में आयुष्मान ग्राम सभा में हुए शामिल, हितग्राहियों को प्रदान किए पीवीसी आयुष्मान कार्ड

Ravi Sahu

गंगा घाट पुलिस ने 02 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment