Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भोजपुर में आयुष्मान ग्राम सभा में हुए शामिल, हितग्राहियों को प्रदान किए पीवीसी आयुष्मान कार्ड

रायसेन, 01 जुलाई 2023

भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया आज जिला रायसेन की जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज की ग्राम पंचायत भोजपुर में आयोजित आयुष्मान ग्राम सभा में स्वयं उपस्थित हुए एवं ग्राम सभा में लोगों की भारी उपस्थिति को देखते हुए उन्होंने लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की सराहना की। संभागायुक्त श्री मालसिंह द्वारा पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और लोगों को बताया कि इस कार्ड के माध्यम से गरीब व्यक्ति अपना इलाज एवं गंभीर बीमारियों का इलाज बिना किसी कठिनाई/ परेशानी के निशुल्क करा सकता है। उन्होंने समझाइश दी कि जिन लोगों ने अभी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है उन्हें तत्काल बना लेना चाहिए ताकि समय पर काम आवे और कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नया आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया और शासन से प्राप्त आयुष्मान कार्ड के वितरण में ईकेवाईसी की प्रक्रिया पर भी चर्चा की और अधिकारियों से इस विषय में सभी को जानकारी देने के निर्देश दिए। यह कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। पंचायत भवन के बगल में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के बाहर उन्होंने सभी ग्राम वासियों के साथ फोटो खिंचाया और स्वास्थ्य के प्रति उनकी सक्रियता जागरूकता की तारीफ की। संभागायुक्त श्री मालसिंह द्वारा ग्रामसभा में ग्रामीणों के साथ, शहडोल जिले में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया। इस अवसर पर अधिकारी, चिकित्सक तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related posts

म.प्र. के राज्य पेंशनरों की न्यायोचित मांगों का शीघ्र निराकरण करने अनुविभागीय अधिकारी सिलवानी को सौंपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

मुक्तिधाम की 10 बीघा जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा नहीं बची अंतिम संस्कार करने के लिए जगह

asmitakushwaha

भारतीय जनता पार्टी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फल वितरण किया

Ravi Sahu

पेट्रोल डीजल के भाव कम जनता की राय किसी को खुशी तो किसी को गम 

Ravi Sahu

पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 सितंबर को होगी प्रारंभ ।

Ravi Sahu

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आयोजन किया 

Ravi Sahu

Leave a Comment