Sudarshan Today
baitul

सरकार जरा हमारी भी सुनो गुहार घोघराढाना में पानी की विकराल समस्या नाकाम साबित हुई सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

 

बैतूल :- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को राहत देने में नाकाम साबित हुई हैं। गर्मी बढ़ते ही पानी की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में पानी की समस्या होना आम बात है। लेकिन, विकासखंड आठनेर कि ग्राम पंचायत वडाली के घोघराढाना गांव में पानी की समस्या से जूझते हुए भयानक तस्वीर सामने आई है। गांव में उचित पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को कुए बावलियों पर निर्भर होना पड़ रहा हैं। सरपंच और सचिव का इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार आपत्ति जताई है, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव घोघरा ढाना वडाली पंचायत के अंतर्गत आता है। नल जल हेतु पीएचई विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हुआ है। इस स्थिति में, ग्रामीणों को पानी की बाधा से निपटने के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीण खुद ही कुएं की साफ सफाई कर पेयजल की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। इस अव्यवस्था से गांव की आर्थिक, सामाजिक, और स्वास्थ्य स्थिति प्रभावित हो रही है। पानी की टंकी के निर्माण में देरी होने के कारण, ग्रामीणों को अब तक पर्याप्त पानी का समाधान नहीं मिला है। इस स्थिति में, ग्रामीणों का हाहाकार सुनाई दे रहा है। वे निरंतर सरकार और अधिकारियों को अपनी समस्या को सुनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। टंकी निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण, ग्रामीणों को अब तक पर्याप्त पानी का समाधान नहीं मिला है। इससे उन्हें रोज़मर्रा की जिंदगी में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अधिकारियों को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना और तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। प्राथमिकता देकर निर्माण कार्य को पूरा किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को उनकी आवश्यकता का पानी समय पर मिल सके।

Related posts

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

rameshwarlakshne

राहुल बने युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष

Ravi Sahu

मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान ही एकमात्र उपाय :- एसडीएम डेहरिया

Ravi Sahu

बैतुल में 3 ही लोगो का राज कोठी बाजार में पप्पू पाल शोयेब और गंज में नानु पुलिस के आखो में धूल झोकर सट्टे का अवैध कारोबार प्रशाशन मौन

Ravi Sahu

पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

ठंडी-ठंडी कोल्डड्रिंक पिलाकर दुकानदार अपनी जेबें भरने में हर साल रहते है तयार हो जाइए सतर्क बाजारों की थोक दुकानों द्वारा लोकल कंपनी की कोल्ड्रिंग मार्केट में बिक रही है एवं आदिवासी अंचलों में सप्लाई की जा रही । इस कोल्ड्रिंग के पीने से गला बैठ जा रहा।

Ravi Sahu

Leave a Comment