Sudarshan Today
aathneramlhabaitulbhainsdehi

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किए बाबा सिद्धेश्वर एवं गुप्तेश्वर के दर्शन

भैंसदेही :- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में भगवान शिव की पूजा श्रद्धा भक्ति भाव से की गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।भैंसदेही स्थित प्राचीन शिव मंदिर को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया । माँ पूर्णा नदी के तट पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। भगवान शिव पर जलार्पण करने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे।भगवान शिव की फूल, बेलपत्र, जल, धूप और नैवेद्य से पूजा दिन भर चलते रही। हर हर महादेव और बम बम भोले के नारे लगते रहे।महाशिवरात्रि को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चहलपहल दिन भर चलती रही। इस अवसर पर शहर के अनेक सामाजिक , धार्मिक संगठनों ने अपनी ओर से महाशिवरात्रि के पर्व पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया था।

गुपतवाड़ा में लगा शिव मेला

भगवान महादेव के भक्तों का अंदाज सबसे निराला है भोले की भक्ति के नशे में चूर भक्त ने अपने भगवान के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेम होता है। लेकिन अपनी भक्ति और भगवान के प्रेम को जताने के लिए भक्त कई बार कुछ ऐसा कर जाते है जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। भैंसदेही के गुप्तवाडा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। धर्म प्रेमी बंधुओ ने पुरी व्यवस्था को संभाला। जगह जगह भंडारा प्रसादि वितरण किया गए। कोई पानी की सेवा , तो कई भक्त जन फरहार का चिवडा का प्रसाद वितरण करते नजर आए। तो कोई पार्किंग सेवा। पुलिस प्रशासन जगह जगह मौजूद नजर आया।अनेक धार्मिक सगठन के पदअधिकारीयो द्वारा लगातार सेवा प्रदान कर सभी भक्तों को दर्शन करवाया जा रहा था। बारी बारी से सभी भक्तों प्रेमी बंधुओं को प्रसादी वितरण किया जा रहा था।लगभग आसपास से हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने भैंसदेही ब्लॉक के सिद्धेश्वर शिव मंदिर एवं गुपतवाड़ा पहुचकर भगवान गुप्तेश्वर के दर्शन किये।

Related posts

“सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” से ही विकसित भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना संभव 

Ravi Sahu

एक मामला जो सामने आया है उसमें आरटीआई जानकारी ग्राम पंचायत टेमुरनी सचिव द्ववारा रौब दिखाकर रामदास पंडोले चले गए

Ravi Sahu

लापता युवकों में से एक का शव झाड़कुण्ड के पास मिला, मोक्षधाम के पास नाले में मिली कार

Ravi Sahu

कुंभकरण के पुतले के सामने बजाया ढोल : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बोले अब तो जागो सरकार

Ravi Sahu

नगर में सर्द हवाओं ने आमजनों को कपकपाया

Ravi Sahu

राज्यपाल ने किया डॉ.कीर्ति सिंह को सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment