Sudarshan Today
baitul

बैतुल में 3 ही लोगो का राज कोठी बाजार में पप्पू पाल शोयेब और गंज में नानु पुलिस के आखो में धूल झोकर सट्टे का अवैध कारोबार प्रशाशन मौन

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

कप्तान के ना चाहने के बाद भी पट्टी शोयेब ओर नानु का खेल जारी है

बैतुल पुलिस कन्ट्रोल रूम में कुछ दिनों पहले क्राइम मीटिंग थी एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने एक बार फिर थानेदार ओर अनुविभागीय अधिकारियों को ताक़ीद किया की किसी भी सूरत में सट्टा जुआ नही चलना चाइये एसपी पहले भी आपने यहा इरादे जाहिर कर चुके है इसके बाद भी आये आईजी ने भी सुद्ध हिन्दी मे यही समझाया है लेकिन इसके बाद भी ज़िला मुख्यालय पर ही सट्टा पूरी तरह से बन्द नही हो रहा है पाल के ठिकाने पर एसपी की टीम की दबिश के बाद भी कोठी बाजार में शोयेब ओर गंज में नानु का राज पोलिस प्रशासन को मिलता है महीना सूत्रों के अनुसार क्या ये खेल में पुलिस भी शामिल है या बड़े बड़े अधोकारी की मिली झूली सरकार पुलिसिंग को समझने वालों का दावा हैं कि पुलिस बहुत ज्यादा क्या करेंगी 109 या 151 की करवाई करेंगी इसमे भी एसडीएम ये यहा से छूट ही जायेंगे यदि पुलिस अधीक्षक सचमुच सट्टा बन्द कराना चाहते है पप्पु पाल पप्पू पट्टी शोयेब नानू जैसे पर सख्ती से करवाई नही होंगी जब तक बैतुल जिले का कल्याण नही होंगा जब तक करवाई नही करेंगे जब तक किसी सूरत में सट्टा बन्द नही होंगा वैसे भी ज़िला मुख्यालय पर ही ऐसे टीआई नही है जिनके नाम से ख़ौफ अवैध काम करने वालो में हो सबको पता है कि पुलिस और पुलिसिंग कैसे मैनेज होती है और क्या मैनेज होती है

Related posts

मंदिर में पंखा भेंट कर, महाप्रसाद का वितरण कर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

भाजपा नगर मण्डल के सभी 57 बूथों पर मनाई प.दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

rameshwarlakshne

बिना अनुमति चोरी छिपे तोड़ दिया मजबूत स्टाप डेम

Ravi Sahu

जिला शिक्षा अधिकारी बोले कहा ठंड लग रही है, मेरे मोबाइल में तो तापमान 12 डिग्री दिखा रहा है..

Ravi Sahu

सेन समाज के प्रतिष्ठानों पर लगाए जा रहे हैं समाज के विकास के लिए संगठन के अकाउंट का बार कोर्ट

Ravi Sahu

बैतूल की दो विभूतियां भोपाल में हुई सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment