Sudarshan Today
baitul

बैतूल की दो विभूतियां भोपाल में हुई सम्मानित

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल। शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल से श्रीमती अभिलाषा बाथरी ने बताया कि सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक डॉ.एस सुब्बराव की जयंती पर शिक्षक समूह मप्र द्वारा गांधी भवन भोपाल में प्रथम बार विश्व लोक सेवा सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें मप्र की 20 विभूतियो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एनसीईआरटी दिल्ली के पूर्व निर्देशक प्रोफ़ेसर जेएस राजपूत वरिष्ठ पत्रकार पदम विजय दत्त श्रीधर, राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश अगल ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि समूह के द्वारा रचनात्मक कार्य किए जा रहें हैं। इस समूह से शिक्षकों को अपनापन मिलता है शिक्षकों का कार्य महत्वपूर्ण है। समूह के समन्वयक डॉ.दामोदर जैन ने कहा कि शिक्षाविद गिजूभाई के दर्शन और विचारों और कार्य को पूरा करने का प्रयास है शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने हेतु समूह प्रयास कर रहा है। प्रथम बार प्रदेश 20 विभूति को विश्व लोग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें से बैतूल जिले की दो विभूति साहसी युवक पुनीत पांडे को शिक्षकों को जीवन दान देने हेतु सम्मानित किया गया कक्षा बारहवी का पेपर देने जा रहे थे उस समय शिक्षकों का एक्सीडेंट होने पर उन्होंने हॉस्पिटल में पहुंचाना ज्यादा जरूरी समझा और अपना पेपर छोड दीया रक्त दाता मोईस फकरी जिन्होंने 83 बार-बार लोगों को रक्तदान कर जीवन दान दिया। इनके कार्यों को मनोबल बढ़ाने हेतु इन्हें सम्मानित किया गया शिक्षक सुभाष टांगे,रीना पवार, दीपा साहू, रवि अतुल कर को शिक्षाविद गिजूभाई पुरस्कार सम्मानित किया। इनको सम्मानित किए जाने पर शिक्षक संदर्भ समूह ने बधाई दी है।

Related posts

साधना सिंह चौहान से मिला चिचोलीढाना का प्रतिनिधि मंडल

rameshwarlakshne

राज्यपाल ने किया डॉ.कीर्ति सिंह को सम्मानित

Ravi Sahu

छुट्टी पर गए लैब टेक्नीशियन: 13 से हड़ताल की चेतावनी 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

पुनर्वास के बंगालियों की मांग बंगाली भाषा मैं हूं पढ़ाई थप्पा तहसील डॉक्टर और सहकारी बैंक शुरू करने की गुहार

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों के हाल बेहाल, दोगुने मानदेय का था वादा, 5 महीने से नहीं मिला पुराना मेहनताना हज़ारों अतिथि शिक्षक सरकार की वादा खिलाफी से नाराज, बीईओ को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोशन विभाग का महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण प्रबन्धक भलावी और पहाड़े ने स्कंद भंडारण व्यवस्था एवं परिवहन की जानकारी दी

rameshwarlakshne

Leave a Comment