Sudarshan Today
baitul

छुट्टी पर गए लैब टेक्नीशियन: 13 से हड़ताल की चेतावनी 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की लगाई गुहार

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल जिले भर के संविदा लैब टेक्नीशियन नियमित लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट लेब अटेंन्डेंन्ट ने आज सामूहिक अवकाश पर रहकर हड़ताल का आगाज कर दिया है वे अपनी 13 सूत्री मांगों को पूरी करने की गुहार लगा रहे हैं टेक्नीशियन के संघ ने कल धरना देकर अपनी हड़ताल की सूचना दे दी है उन्होंने चेतावनी दी है कि 13 जनवरी तक उनकी मांगों का पर विचार ना होने की स्थिति में वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

कल जिला अस्पताल परिसर में धरने के लिए इकट्ठा हुए टेक्नीशियन हड़ताल को लेकर पूरे जोश में नजर आए उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी 13 सूत्रीय मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है।

यह है मांग

1, लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर/ मेडिकल लेब टेक्निकल ऑफिसर किया जाए।

2, वेतनमान का पुणे निर्धारण पुनः निर्धारण कर उसे परिवर्तित करते हुए ग्रेड-पे 2800 से 4200 जाए।

3, नियत समय मैं मेडिकल लैब टेक्नीशियन को प्रमोशन प्रत्येक 5 वर्षों में प्रदान किया जाए।

4, प्रदेश में कार्यरत नियमित पदों के विरुद्ध राज्य शासन के संविदा लैब टेक्नीशियन NHM अंतर्गत लैब टेक्नीशियन एड्स नियंत्रण कार्यक्रम केंद्र व राज्य की परियोजनाओं में कार्यरत समस्त संविदा लैब टेक्नीशियन को बिना किसी परीक्षा लिए सीधे समायोजन कर नियमित किया जाए।

5, प्रदेश के समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिस्टेंट किया जाए एवं ग्रेड-पे 2800 किया जाए।

6, लैब अटेंडेट का ग्रेड पे 2400 किया जाए

Related posts

मेढाछिदवाड में रोजगार मूलक कार्यों पर चल गई जेसीबी मशीन मूक दर्शक बना जंप का तकनीकी अमला

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत वडाली के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

Ravi Sahu

प्रभु श्रीराम के स्थापना दिवस पर भैंसदेही होगा राम मैं रामलीला के मंच पर होगा प्रभु श्रीराम का राजतिलक।

Ravi Sahu

कांग्रेस विधायक के विधानसभा क्षेत्र में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही सरकार:

Ravi Sahu

सोनाघाटी में शराब की बोतल से महिला की गला काट कर हत्या,पुलिस की तफ्तीश में जुटी एफएसएल टीम ओर डाग स्क्वाड ने मौके का लिया जायज़ा

Ravi Sahu

वैष्णवी बनी मिस हॉस्टल

Ravi Sahu

Leave a Comment