Sudarshan Today
baitul

वैष्णवी बनी मिस हॉस्टल

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल। प्रत्याशा गल्र्स हॉस्टल में मिस हॉस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्टल की सभी छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रैंप वॉक, टैलेंट राउंड प्रश्नोत्तर राउंड आदि राउंड हुए। कार्यक्रम में मिस पॉपुलर बैतूल अंकिता कापसे एवं ओरिफ्लेम मैनेजर श्रीमती रंजना झोड़, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती शकुंतला पचोरी निर्णायक मंडल में शामिल थे। हॉस्टल संचालिका कुमारी तूलिका पचोरी ने बताया कि मिस हॉस्टल वैष्णवी और मिस इवनिंग प्रेरणा साहू, मिस स्माइल शीतल उईके, मिस एलिगेंट तपश्री तायडे बनी हैं। तुलिका ने बताया कि हमारे द्वारा समय समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो का व्यक्तित्व विकास हो सके ऐसा प्रयास किया जाता है। मंच संचालन श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया। मिस बैतूल गीतांजलि सिंह ने बताया हॉस्टल में इस तरह से प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती है हमने भी हॉस्टल से बहुत कुछ सीखा। मिसेज मध्यप्रदेश रेडियेंस श्रीमती पायल उघड़े ने बताया की हॉस्टल में मिस हॉस्टल प्रतियोगिता पूर्व में भी आयोजित की गई थी जिसमे हमने भी भाग लिया था। ऐसे कार्यक्रम से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। मिस पॉपुलर अंकिता कापसे ने बच्चो को बताया की अभी से सीखने से भविष्य में आगे इस फील्ड में कैरियर बनाया जा सकता है। मिस बैतूल गीतांजलि सिंह 2022 और मिसेज मध्यप्रदेश रेडियेंस 2022 पायल उघड़े भी पूर्व छात्रा रही है। श्रीमती रंजना झोड़ ने सभी बच्चो को बधाई दी और मिस हॉस्टल वैष्णवी को ताज पहनाया। प्रतियोगिता में प्रीति,प्रेरणा,शाहीन,नम्रता पूनम, वसुधा, तपश्री,पूर्वी गरिमा, कोमल, ज्योति, मोहिनी, वैष्णवी, निशा, नीलिमा, वैशाली, रेणुका, दिशा, शीतल, कांचना, ज्योति, चांदनी, मोनिका, शिखा, प्रतिभागी बने।

Related posts

नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने जीत के बाद विजय जुलूस में मतदाताओं का किया धन्यवाद

Ravi Sahu

श्री खंडेलवाल ने पटेल रोड लाइंस ऑफिस का किया उद्घाटन

rameshwarlakshne

विधायक चौहान के गले लगते ही रो पड़े शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

सर्जन डॉ.धाकड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अक्रोशित हुए परिजन कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

Ravi Sahu

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

Ravi Sahu

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

rameshwarlakshne

Leave a Comment