Sudarshan Today
pachour

बीडी शर्मा ने पचोर में किया डेढ़ किलोमीटर का रोड़ शो, बोले दिग्विजयसिंह के खून में अंग्रेजो के जिन्स, पटवारी के बयान पर बोले उनका ट्रीटमेंट होगा 

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

राजगढ़ जिले के पचोर में भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर के पक्ष में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने डेढ़ किलोमीटर रोड़ शो करने के बाद चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया. उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा की दिग्विजयसिंह के खून में अंग्रेजो के जिन्स है. वो फूट डालो राजकरो की राजनीती करते है. आगे कहा की जीतू पटवारी का ट्रीटमेंट होगा उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। वहीं उन्होंने देर शाम ब्रह्मण समाज की सभा आयोजित कर उनसे भी भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जानिए क्या कहा वीडी शर्मा ने  राहुल गांधी भी वायनाड से लड़ रहे थे, 2000 किलोमीटर भाग कर के रायबरेली पहुंचे है. ज़ब उनका नेता ही भगोड़ा है और दिग्विजयसिंह ऐसे नेता है इस मप्र के जिन्हे जनता 2003 में नकार चुकी है. मिस्टर बंटाढार के नाम पर, जिस दिग्विजयसिंह ने इस मप्र को बीमारू राज्य बना दिया था, सड़क बिजली पानी से लेकर भृष्टाचार के आलम के साथ क़ानून व्यवस्था का दुरावस्था का दौर का नेतृत्व करने वाले दिग्विजयसिंह ज़ब भी मप्र में चुनाव हुए तब जनता ने इन्हे आइना दिखाया, 2019 में हिन्दू आतंकवाद कहने पर भोपाल की जनता ने इन्हे वहां से उखाड़कर के फेंक दिया। और दिग्विजयसिंह खुद इस बात को कहते आए है की में जाता हूं तो जनता वोट नहीं देती है उल्टा काट देती है। यह ऑन रिकार्ड दिग्विजयसिंह ने ही बोला है. ज़ब चुनाव लड़ने के लिए आ रहे थे तो इन्होने खुद अपने मुंह से बोला की मेरी लड़ने की इच्छा नहीं है लेकिन मुझे लड़ना पड़ रहा है। और लड़ने के लिए आ गए तब कह रहे थे 400 नामिनेशन कराऊंगा. ईवीएम की जगह में बैलेट पेपर से चुनाव कराऊंगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की दिग्विजयसिंह चुनाव हार चुके है अब तो केवल वो दिखावा कर रहे है। फूट डालो राजकरो की नीति पर जो अंग्रेजो का मूल अंग्रेजो जिन्स आज भी कांग्रेस के खून में है। उनमे एक दिग्विजयसिंह भी है तो वो यही प्रयास कर रहे है की फूट डाल कर के कैसे प्रयास करें. अब आप मुझे बताइए दिग्विजयसिंह सबसे पढ़े लिखें लगते है बाकि समाज में कोई पढ़ा लिखा नहीं है? के आरएसएस बहुत अच्छा है और भाजपाई सब बदमाश है। जिस आरएसएस का स्वयं सेवक भारतीय जनता पार्टी का नेता दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता भारत का प्रधानमंत्री मोदी, 17 राज्यों में सरकार, पंच सरपंच से लेकर राष्ट्रपति तक भाजपा का कार्यकर्ता पद पर बैठा है। उन लोगों के बीच में ही विभेद पैदा करने का काम कर रहे है दिग्विजयसिंह. यही उनकी जो नीति है जो मेने कहा की अंग्रेजो के जिन्स आज भी उनके अंदर है. रामद्रोही वाले बयान पर उन्होंने कहा की झूठ तो कोई भी बोल सकता है. दिग्गी राजा आप तो कहते हो की में उस कुल का हूं. उस कुल के आराध्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो में पूछना चाहता हूं दिग्विजयसिंह जी जवाब दीजिए आपने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार क्यों किया. आपने हिंदुत्व पर आक्रमण किया की नी किया? आपने हिन्दू आतंकवाद के बारे में आपने लीड ली की नहीं ली इस देश के अंदर, शर्म आना चाहिए आपको, आज आप चुनाव के मैदान में है तो आप सनातनी बनते है। जीतू पटवारी के इमरती देवी के बयान पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस की लीडरशिप सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी जवाब दें, में आज उनसे पूछना चाहता हूं की कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष एक दलित महिला जो मंत्री रही है मप्र सरकार की, वो कांग्रेस में भी रही है और मंत्री भी रही है. उनके लिए इस भाषा का प्रयोग कर रहे की रस खत्म हो गया है।. दिग्विजयसिंह टंच माल कहते हैँ. कमलनाथ आयटम कहते है. यह कांग्रेस का चरित्र है। महिलाओ का अपमान करना ही इनका एजेंडा है. जीतू पटवारी आपका ऐसा ट्रीटमेंट होगा यह माताएं बहने समाज की मातृशक्ति ख़डी हो रही है। समाज को आपने मजाक बना लिया है किसी के बारे में कुछ भी कहेंगे. चुनाव हार रहे है डूबते जहाज से कोई क्या करेगा. कोई कुदेगा कोई तेरेगा. कोई फांदेगा तो वो हो रहा है।

Related posts

पचोर गौरव दिवस पर पांच दिन की घटना तीसरे दिन के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, चौथे दिन निकाली पर्यावरण रैली 

Ravi Sahu

मतदाता जागरुकता पर निबंध का आयोजन

Ravi Sahu

भ्रामक वा असत्य जानकारी पोस्ट कर भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने वाले के खिलाफ दिया आवेदन।

Ravi Sahu

लायन्स क्लब पचोर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 375 मरीजों की जांच 52 मरीज आपरेशन के लिए चयनित किया।

Ravi Sahu

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन माली समाज ने शोभायात्रा बाड़ी निकाली

Ravi Sahu

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गलियों में रंगोली एवं मांडने मांडे

Ravi Sahu

Leave a Comment