Sudarshan Today
pachour

लायन्स क्लब पचोर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 375 मरीजों की जांच 52 मरीज आपरेशन के लिए चयनित किया।

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

लायन्स क्लब पचोर द्वारा गुरुवार को नगर में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर पर हुआ।आयोजन में मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन ला श्रीकांत झोंन चेयर पर्सन लायन महेश गुप्ता विशेष अतिथि विकास करोड़ियां अध्य्क्ष नगर परिषद पचोर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष दिलीप सोनी ने की। सचिव मनीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष दीपक जुलानिया डा पीएस परमार डा धर्मेंद्र भदौरिया डा अंसारी डा अनिल पटेल नेत्र सहायक राजकुमार अहिरवार सुषमा गोयल अंजली भदौरिया विजया गोतम आदि मंचासिन थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नेत्र से संबंधित जानकारी दी। आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय से आई डॉक्टर की टीम के द्वारा सभी मरीजों की आखों की बारीकी से जांच की गई जिसमें 375 मरीजों की निशुल्क आखों की जांच की गई ओर 52 मरीजों का चयन आपरेशन के लिए किया कर उन सभी मरीजों को आनंदपुर ले जाया वहां उनका ऑपरेशन होगा एवं उन्हें लेंस चश्मा दवाइया निशुल्क दी जावेगी। वहीं सभी मरीजों के लिए लायंस क्लब की ओर से भोजन की भी व्यवस्था की गई। कार्यकर्म का संचालन क्लब के सचिव लायन मनीष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भदोरिया लायन मुकेश शर्मा लायन आरिफ खान लायन दीपक जुलानिया लायन गजेंद्र मंडलोई लायन डॉ दिनेश वर्मा सहित लायंस क्लब सदस्य एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

स्विप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई        

Ravi Sahu

पचोर के नवनीत कुमार गुप्ता ने रचा इतिहास, हिंदी भाषा में विज्ञान विषय से पीएचडी कर देश के पहले शोधार्थी बने,

Ravi Sahu

संतोष मित्तल स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन

Ravi Sahu

भ्रामक वा असत्य जानकारी पोस्ट कर भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने वाले के खिलाफ दिया आवेदन।

Ravi Sahu

सांसद श्री नागर को मातृ शोक

Ravi Sahu

भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता मध्य प्रदेश में लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का किया दवा

Ravi Sahu

Leave a Comment